अलीगढ़ : गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद अतरौली क्षेत्र के सांकरा इलाके के सटे गांवों में नदी का पानी घुस गया है. मंगलवार को एसडीएम अतरौली और तहसीलदार ने सांकरा घाट से सटे करीब दर्जन भर से ज्यादा गांवों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन गंगा के जलस्तर की निरंतर निगरानी कर रहा है.
बता दें कि अलीगढ़ के कई इलाके गंगा में छोड़े गए पानी की वजह से करीब दर्जनभर गांव इसकी चपेट में आ गए हैं. जिसके चलते अलीगढ़ के थाना अतरौली और दादो इलाके के कई गांवों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं लोगों की आवाजाही में काफी दिक्कतें पैदा हो गई है. पानी छोड़े जाने के बाद कि मौजूद हुए हालात पर निगरानी करने के लिए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके लिए बाढ़ नियंत्रण चौकियों पर सिंचाई विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से दावा किया गया है कि हालात काबू में हैं और लगातार निगरानी की जा रही है.
सांकरा घाट पर बढ़ते जलस्तर के बारे में जानकारी देते हुए अतरौली तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते दो में गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा नहर के जो अभियंता है उन्होंने एक रिपोर्ट भेजी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2 लाख 23 हजार क्यूसेक जल छोड़ा गया है. जिसकी वजह से मध्यम श्रेणी की स्थिति है. अतरौली क्षेत्र के ऐसे 16 गांव हैं जो बाढ़ की जद में आते हैं.
जामकारी के मुताबिक 4,445 हेक्टेयर जमीन गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हो सकती है. इसके लिए टीम लगाई गई है. जिसमें लेखपाल और कानूनगो की भी तैनाती की गई है. उनकी क्षेत्र में तैनाती की गई है और सभी ग्रामीणों को सचेत कर मुनादी भी करा दी गई है कि सभी लोग गंगा की तरफ न जाएं.
इसे भी पढ़ें-बेहद खास होगा वो लम्हा जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पहली बार ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर