ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना का नहीं मिला लाभ, तो कलेक्ट्रेट पहुंचकर रो-रोकर महिला ने बयां किया दर्द - स्थानीय लोगों ने कलेट्रेट का घेराव किया

पीएम आवास योजना का लाभ न मिलने पर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को कलेट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कलेक्ट्रेट पहुंचकर रो-रोकर महिला ने बयां किया दर्द
कलेक्ट्रेट पहुंचकर रो-रोकर महिला ने बयां किया दर्द
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:22 PM IST

अलीगढ़ : पीएम आवास योजना का लाभ न मिलने पर गुरुवार को एक स्थानीय महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रो-रोकर अपना दर्द बयां किया. कलेक्ट्रेट कार्यालय मदद की गुहार लगाने पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि योजना के लिए पात्र होने के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिली है. पीड़िता का कहना है कि वह बीते पांच सालों से पीएम आवास योजना का इंतजार कर रही है. इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आला अधिकारी उससे रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

अपनी व्यथा सुनाने के लिए गुरुवार को पीड़िता कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उसने प्रार्थना पत्र देकर आवास दिलाए जाने की मांग की. इस दौरान कई स्थानीय लोग व कांग्रेस नेता आगा युनुस खान मौजूद रहे. बता दें, कि अलीगढ़ जनपद में ऐसे काफी लोग हैं, जिनके पास खुद का मकान नहीं है. ऐसे लोग किराए के मकानों में रहकर किसी तरह अपना गुजारा करते हैं. इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए पीएम आवास योजना एक महत्वपूर्ण विकल्प है. जिले में काफी तादात में लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन भी किया है. जिसमें कुछ लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है, तो कुछ लोगों के आवेदन निरस्त भी हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ पात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. जिसके कारण लोगों में अक्रोश व्याप्त है.

कलेक्ट्रेट पहुंचकर रो-रोकर महिला ने बयां किया दर्द

लोगों का कहना है कि कई अपात्रों को अधिकारियों की मिलीभगत से आवास मिले हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जमालपुर गांव निवासी साकिरा प्रवीन और अधौन निवासी वीरेंद्र अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. वीरेंद्र ने बताया कि उसके सर से बाप का साया उठ चुका है. उसके घर की हालत माली है, कई बार आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बता दें, कि वीरेंन्द्र विकलांग हैं इसलिए वह किसी मेहनत वाले कार्य को करने में असमर्थ हैं. वहीं दूसरी ओर महिला साकिरा प्रवीन ने रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई.

साकिरा प्रवीन का कहना है कि वह कई बार आला अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगा चुकी है. लेकिन अधिकारी हर बार कुछ बहाना करके टरका देते हैं. स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे कांग्रेस नेता आगा युनुस खान ने बीजेपी व यूपी सरकार को पूरे मामले का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से सिर्फ प्रवचन देना जानते हैं. वह गरीबों को आवास देने का ढिंढोरा पीटते हैं.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए सुमित जायसवाल सहित चारों आरोपी

अलीगढ़ : पीएम आवास योजना का लाभ न मिलने पर गुरुवार को एक स्थानीय महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रो-रोकर अपना दर्द बयां किया. कलेक्ट्रेट कार्यालय मदद की गुहार लगाने पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि योजना के लिए पात्र होने के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिली है. पीड़िता का कहना है कि वह बीते पांच सालों से पीएम आवास योजना का इंतजार कर रही है. इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आला अधिकारी उससे रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

अपनी व्यथा सुनाने के लिए गुरुवार को पीड़िता कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उसने प्रार्थना पत्र देकर आवास दिलाए जाने की मांग की. इस दौरान कई स्थानीय लोग व कांग्रेस नेता आगा युनुस खान मौजूद रहे. बता दें, कि अलीगढ़ जनपद में ऐसे काफी लोग हैं, जिनके पास खुद का मकान नहीं है. ऐसे लोग किराए के मकानों में रहकर किसी तरह अपना गुजारा करते हैं. इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए पीएम आवास योजना एक महत्वपूर्ण विकल्प है. जिले में काफी तादात में लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन भी किया है. जिसमें कुछ लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है, तो कुछ लोगों के आवेदन निरस्त भी हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ पात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. जिसके कारण लोगों में अक्रोश व्याप्त है.

कलेक्ट्रेट पहुंचकर रो-रोकर महिला ने बयां किया दर्द

लोगों का कहना है कि कई अपात्रों को अधिकारियों की मिलीभगत से आवास मिले हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जमालपुर गांव निवासी साकिरा प्रवीन और अधौन निवासी वीरेंद्र अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. वीरेंद्र ने बताया कि उसके सर से बाप का साया उठ चुका है. उसके घर की हालत माली है, कई बार आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बता दें, कि वीरेंन्द्र विकलांग हैं इसलिए वह किसी मेहनत वाले कार्य को करने में असमर्थ हैं. वहीं दूसरी ओर महिला साकिरा प्रवीन ने रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई.

साकिरा प्रवीन का कहना है कि वह कई बार आला अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगा चुकी है. लेकिन अधिकारी हर बार कुछ बहाना करके टरका देते हैं. स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे कांग्रेस नेता आगा युनुस खान ने बीजेपी व यूपी सरकार को पूरे मामले का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से सिर्फ प्रवचन देना जानते हैं. वह गरीबों को आवास देने का ढिंढोरा पीटते हैं.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए सुमित जायसवाल सहित चारों आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.