ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बकाया बिल वसूलने गई बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - Villagers beat up electricity department team

अलीगढ़ में बिजली बिल का बकाया वसूलने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस मारपीट में एक बिजली विभाग का कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

विद्युत कर्मी आशीष
विद्युत कर्मी आशीष
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:37 PM IST

अलीगढ़: थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को बिजली का बकाया बिल वसूलने गई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया. इस दौरान ग्रामीणों की पिटाई से एक बिजली विभाग का कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बिजली विभाग के कर्मी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इगलास थाना क्षेत्र के कजरौठ गांव में बिजली विभाग की टीम बकायेदारों से वसूली करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में एक बिजली विभाग का कर्मी आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया. बिजली कर्मियों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. मारपीट में घायल बिजली विभाग के कर्मी को पुलिस ने इलाज के लिए इगलास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट की सूचना पर बिजली विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में बिजली विभाग के कर्मी ने तीन नामजद टिंकू, सुरेश और कृष्णा के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. इसके साथ ही 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इगलास थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया के बिजली विभाग के द्वारा एक तहरीर प्राप्त हुई है. जिसमें ग्रामीणों पर बिजली विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2023 से पहले अवैध हथियार बनाने के कारखाने का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़: थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को बिजली का बकाया बिल वसूलने गई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया. इस दौरान ग्रामीणों की पिटाई से एक बिजली विभाग का कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बिजली विभाग के कर्मी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इगलास थाना क्षेत्र के कजरौठ गांव में बिजली विभाग की टीम बकायेदारों से वसूली करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में एक बिजली विभाग का कर्मी आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया. बिजली कर्मियों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. मारपीट में घायल बिजली विभाग के कर्मी को पुलिस ने इलाज के लिए इगलास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट की सूचना पर बिजली विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में बिजली विभाग के कर्मी ने तीन नामजद टिंकू, सुरेश और कृष्णा के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. इसके साथ ही 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इगलास थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया के बिजली विभाग के द्वारा एक तहरीर प्राप्त हुई है. जिसमें ग्रामीणों पर बिजली विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2023 से पहले अवैध हथियार बनाने के कारखाने का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.