अलीगढ़: थाना दादों क्षेत्र के नगला खंजी गांव में बुधवार रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस घटना में दो पीआरवी पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
नगला खंजी गांव निवासी प्रमोद पुत्र हरपाल और पप्पू पुत्र सियाराम के बीच जमीन बंटवारे की रंजिश है. देर रात इन दोनों के बीच मारपीट और पथराव होने की जूठी सूचना गांव के खचेर सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. इस पर पीआरवी पुलिसकर्मी गांव पहुंच गई. सूचना झूठी पर पुलिसकर्मियों ने खचेर को पकड़ लिया. खचेर सिंह को सिपाहियों से छुड़ाने के लिए कई महिला, पुरुषों ने पुलिसवालों पर पथराव शुरू कर खचेर सिंह को छुड़ा लिया.
मामले की जानकारी होते ही थाने से फोर्स गांव पहुंची तब तक आरोपी भाग चुके थे. इस मामले मेें पुलिस की तरफ से 12 लोगों के खिलाफ पुलिस पर पथराव ,पीआरवी तोड़ने, बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वही गांव की कुछ महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने घर में तोड़फोड़ की है. महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने घरों में घुसकर चारपाई, चूल्हा, बर्तन आदि सामान तोड़ा है. जबकि उनके घर से कोई भी मारपीट में शामिल नहीं था.
मारपीट की झूठी सूचना पर पीआरवी गई थी जिसपर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. महिलाओं ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है, उसकी जांच की जाएगी.
अतुल शर्मा, एसपी ग्रामीण