अलीगढ़: केंद्रीय पशुपालन व डेयरी मंत्री संजीव बालियान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 महामारी को लेकर सही समय पर सही निर्णय लिए जाने की सराहना भी की. उन्होंने बताया कि जब देश में लॉकडाउन लगाया गया था तो उस समय न तो टेस्टिंग लैब थी, न ही कोविड-19 अस्पताल और न ही पीपीई किट थी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब देश में 610 टेस्टिंग लैब हैं और 720 कोविड-19 अस्पताल हैं. प्रतिदिन पीपीई किट और मास्क दो लाख बनाए जा रहे हैं. जिनके उत्पादन में देश आज विश्व में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने बताया कि इस संकट काल में 120 देशों को भारत दवाई भेजकर मदद कर रहा है.
आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि मोदी सरकार के 6 साल के शासनकाल में जो फैसले लिया है, वह जनता के हित में लिया गया हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वाबलंबन और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए 53 हजार करोड़ की व्यवस्था की है. मत्स्य पालन के लिए 20 हजार करोड़ की व्यवस्था और डेयरी उद्योग के लिए 20 हजार करोड़ की व्यवस्था की है. इसके साथ ही पशुओं के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने 1,350 करोड़ की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि सरकार स्वदेशी को प्राथमिकता देते हुए गांव में ही उद्योगों को बढ़ावा देने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि दो माह पूरा देश बंद रहा, लेकिन देश को किसानों ने चलाया.
राममंदिर निर्माण में दिखाई प्रतिबद्धता
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में मोदी सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है. वन रैंक-वन पेंशन के मामले में सैनिकों को सम्मान दिया गया. वहीं धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर को एकजुटता में पिरोया गया है. तीन तलाक के जरिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया गया है. वहीं सीएए के जरिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को न्याय देने का भी काम किया है.
गरीबों के लिए दिया राहत पैकेज
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि मोदी सरकार ने एक लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज गरीबों के लिए बनाया. गरीबों के लिए 3 माह तक नि:शुल्क राशन की व्यवस्था की गई. 80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम किया गया. मजदूरों का पलायन रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 36,000 करोड़ रुपये राज्यों को दिए. महिलाओं के लिए 22.50 करोड़ जनधन खाते में 500 रुपये 3 महीने तक दिए. वहीं मजदूरों के खाते में 1,000 रुपये 3 महीने तक जमा कराया गया. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 40 हजार करोड़ रुपये गरीबों को रोजगार देने में लगाई गई.
पिछली सरकारों में मनरेगा का दुरुपयोग
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राहत पैकेज दिया गया है. इसके साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने बताया कि हम सभी आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनें क्योंकि अभी संकट टला नहीं है. सभी लोगों को दो गज की दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर जरूरी होने पर ही घर से निकलना चाहिए.
जल्द ही बढ़ाई जाएगी चीनी मिलों की क्षमता
उन्होंने अलीगढ़ में चीनी मिल के अपग्रेडेशन के सवाल पर कहा कि गन्ना किसानों का दर्द महसूस करता हूं. उन्होंने बताया कि पेराई क्षमता कम है और गन्ने का प्रोडक्शन ज्यादा है. जल्द ही चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. वहीं मनरेगा पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में इस स्कीम का दुरुपयोग हुआ है. लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे हथियार के तौर पर श्रमिक को रोजगार से जोड़ा है. वहीं उन्होंने डेयरी उद्योग के मामले में गुजरात की तारीफ की. लेकिन ब्रज क्षेत्र में पशुधन के होते हुए भी संगठित रूप से दूध के मामले में पिछड़ा बताया.
देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी मोदी सरकार: संजीव बालियान - केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में केंद्रीय पशुपालन व डेयरी मंत्री संजीव बालियान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की जनता के लिए हर संभव मदद कर रही है.
अलीगढ़: केंद्रीय पशुपालन व डेयरी मंत्री संजीव बालियान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 महामारी को लेकर सही समय पर सही निर्णय लिए जाने की सराहना भी की. उन्होंने बताया कि जब देश में लॉकडाउन लगाया गया था तो उस समय न तो टेस्टिंग लैब थी, न ही कोविड-19 अस्पताल और न ही पीपीई किट थी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब देश में 610 टेस्टिंग लैब हैं और 720 कोविड-19 अस्पताल हैं. प्रतिदिन पीपीई किट और मास्क दो लाख बनाए जा रहे हैं. जिनके उत्पादन में देश आज विश्व में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने बताया कि इस संकट काल में 120 देशों को भारत दवाई भेजकर मदद कर रहा है.
आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि मोदी सरकार के 6 साल के शासनकाल में जो फैसले लिया है, वह जनता के हित में लिया गया हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वाबलंबन और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए 53 हजार करोड़ की व्यवस्था की है. मत्स्य पालन के लिए 20 हजार करोड़ की व्यवस्था और डेयरी उद्योग के लिए 20 हजार करोड़ की व्यवस्था की है. इसके साथ ही पशुओं के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने 1,350 करोड़ की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि सरकार स्वदेशी को प्राथमिकता देते हुए गांव में ही उद्योगों को बढ़ावा देने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि दो माह पूरा देश बंद रहा, लेकिन देश को किसानों ने चलाया.
राममंदिर निर्माण में दिखाई प्रतिबद्धता
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में मोदी सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है. वन रैंक-वन पेंशन के मामले में सैनिकों को सम्मान दिया गया. वहीं धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर को एकजुटता में पिरोया गया है. तीन तलाक के जरिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया गया है. वहीं सीएए के जरिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को न्याय देने का भी काम किया है.
गरीबों के लिए दिया राहत पैकेज
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि मोदी सरकार ने एक लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज गरीबों के लिए बनाया. गरीबों के लिए 3 माह तक नि:शुल्क राशन की व्यवस्था की गई. 80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम किया गया. मजदूरों का पलायन रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 36,000 करोड़ रुपये राज्यों को दिए. महिलाओं के लिए 22.50 करोड़ जनधन खाते में 500 रुपये 3 महीने तक दिए. वहीं मजदूरों के खाते में 1,000 रुपये 3 महीने तक जमा कराया गया. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 40 हजार करोड़ रुपये गरीबों को रोजगार देने में लगाई गई.
पिछली सरकारों में मनरेगा का दुरुपयोग
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राहत पैकेज दिया गया है. इसके साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने बताया कि हम सभी आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनें क्योंकि अभी संकट टला नहीं है. सभी लोगों को दो गज की दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर जरूरी होने पर ही घर से निकलना चाहिए.
जल्द ही बढ़ाई जाएगी चीनी मिलों की क्षमता
उन्होंने अलीगढ़ में चीनी मिल के अपग्रेडेशन के सवाल पर कहा कि गन्ना किसानों का दर्द महसूस करता हूं. उन्होंने बताया कि पेराई क्षमता कम है और गन्ने का प्रोडक्शन ज्यादा है. जल्द ही चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. वहीं मनरेगा पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में इस स्कीम का दुरुपयोग हुआ है. लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे हथियार के तौर पर श्रमिक को रोजगार से जोड़ा है. वहीं उन्होंने डेयरी उद्योग के मामले में गुजरात की तारीफ की. लेकिन ब्रज क्षेत्र में पशुधन के होते हुए भी संगठित रूप से दूध के मामले में पिछड़ा बताया.