अलीगढ़: जिले के खैर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाने वाले गिरोह के 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए अभियुक्तों के पास से चोरी की बाइक और अन्य समान बरामद किया गया है. ये चोर ज्यादातर बंद दुकानों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गौमत इलाके के पक्का तालाब के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डकैती की योजना बना रहे थे आरोपी
पुलिस जिले में बढ़ते अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौमत इलाके के बाजना रोड पक्का तालाब के पास से डकैती की योजना बनाते 6 चोरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 4 तमंचे, 4 कारतूस, 1 छुरा, चोरी के 4 मोबाइल, चोरी की दो बाइक बरामद की है. पकड़े गए अभियुक्तों ने खैर और क्वार्सी थाना क्षेत्र में बीते माह मोबाइल की दो दुकानों में हुई चोरी की वारदात को करना स्वीकारा है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश हरेंद्र और सौरव हैं. इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़े: अब तक 300 मरीजों की हुई जटिल ओपन हार्ट सर्जरी
सीओ अनिल समानिया ने बताया कि कोतवाली खैर में पक्का बाग बाजना रोड पर इंस्पेक्टर परवेश कुमार ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो बाइक, तमंचे, कारतूस, छुरा और 4 मोबाइल मिले हैं. बदमाशों ने छत काटकर तीन थाना क्षेत्रों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.