अलीगढ़: रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की मांग को लेकर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में हंगामा हो गया. तीमारदारों का आरोप है कि सीएमओ कार्यालय में इंजेक्शन को लेकर घालमेल किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वीआईपी लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन जल्द दी जा रही है, आम नागरिकों को नहीं. इतना ही नहीं, सीएमओ से इंजेक्शन की मांग को लेकर तीमारदार धरने पर बैठ गए.
नहीं मिल रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऑक्सीजन ही नहीं, बल्कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से भी मरीजों का बुरा हाल है. जनपद में शुक्रवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग को लेकर तीमारदार सीएमओ कार्यालय पहुंचे. तीमारदारों को बताया गया कि इंजेक्शन खत्म हो गया है. इस पर तीमारदार आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा करते हुए तीमारदार सीएमओ कार्यालय पर ही धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने.
इसे भी पढ़ें : रेमडेसिविर के लिए दिल्ली में हाहाकार, दो दिन से दुकान पर बैठे तीमारदार
परिजनों ने लगाए आरोप
तीमारदार मोहम्मद वाइज ने बताया कि सीएमओ से कई बार बात की गई, लेकिन इंजेक्शन नहीं दी जा रही है. मोहम्मद वाइज ने बताया कि इंसान की जान बचाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. राहुल चौधरी ने बताया कि धरना नहीं दिया जा रहा है, बल्कि डॉक्टरों से प्रार्थना है कि बेटे की जान बचाने के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराई जाए. तीमारदार राहुल ने बताया कि अस्पतालों से केवल शव निकल रहे हैं. मरीजों को इंजेक्शन नहीं दिया जा रहा है, केवल आश्वासन दिया जा रहा है.