आगराः ताजनगरी पर सोमवार दिनभर कोहरे की चादर तनी रही, जिससे सूरज बादलों से छिपे रहे. बर्फीली हवाओं से गलन और ठिठुरन बढ़ी, तो लोगों की हड्डियां तक कांप गईं. सोमवार को आगरा सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. आगरा का सोमवार को पांच डिग्री सेंटीग्रेड तापमान गिरकर अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. यानी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेंटीग्रेड का अंतर है. जब दिन का तापमान 16 डिग्री या इससे कम दर्ज हो तो कोल्ड-डे-कंडीशन बनती है. यानी ऐसे मौसम में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है, जिससे हार्ट व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. मंगलवार रात भी तापमान गिरा है, सुबह कोहरा है. सात बजे भी अंधेरा छाया हुआ है.
बता दें कि, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में तेजी से मौसम बदल गया है. सोमवार सुबह ही आगरा में मौसम उलट गया. सोमवार सुबह से शाम तक सूरज नहीं निकले. शीतलहर की बर्फीली हवाएं शरीर में तीर जैसी चुभीं. कोहरे के साथ धुंध से दृश्यता बहुत कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चले. हालात ऐसे रहे हैं कि, दोपहिया चालकों को गर्म कपड़े, दस्ताने, हेलमेट या टोपी पहनने से भी राहत नहीं मिली. चार पहिया वाहन सवारों को भी कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ. लिहाजा उन्हें वार्मर चालू करना पड़ा.
आज से गिरेगा रात का तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार से दिन के तापमान में कुछ सुधार आने की उम्मीद है. दिन का पारा 17 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है. जबकि रात का तापमान और गिरेगा. आठ जनवरी तक न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यूपी के ठंडे जिले
जिला | अधिकतम तापमान |
आगरा | 13 डिग्री सेंटीग्रेड |
बलिया | 14 डिग्री सेंटीग्रेड |
बरेली | 14.5 डिग्री सेंटीग्रेड |
मेरठ | 14.8 डिग्री सेंटीग्रेड |
प्रयागराज | 15 डिग्री सेंटीग्रेड |
पढ़ेंः यूपी का सबसे ठंडा शहर झांसी, आगरा और बरेली दूसरे नंबर पर