अलीगढ़ः अलीगढ़-हाथरस से समाजवादी पार्टी के MLC प्रत्याशी जसवंत सिंह के प्रस्तावक को लेकर पेंच फंस गया है. हांलाकि जिला प्रशासन ने बुधवार को सुबह का समय सपा प्रत्याशी को दिया है.वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर सपा प्रत्याशी की नामांकन निरस्त करना चाहता है. बताया जा रहा है कि सपा एमएलसी प्रत्याशी के एक प्रस्तावक पर फैसला टिका हुआ है.
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेश सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर स्थानीय निकाय प्राधिकारी सपा गठबंधन के प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव का आवेदन निरस्त करना चाहता है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1 बजकर 38 मिनट पर अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा गठबंधन प्रत्याशी जसवंत सिंह को नोटिस जारी किया. जिसमें बताया गया कि आपके द्वारा बनाए गए प्रस्तावकों में से 3 के हस्ताक्षर फर्जी बताते हुए भाजपा प्रत्याशी ऋषि पाल सिंह के प्रतिनिधि ने आपत्ति दर्ज कराई है. राजेश सैनी ने बताया कि इसकी जानकारी सपा प्रत्याशी द्वारा जिला अध्यक्ष गिरीश यादव को दी गई.
सपा जिला प्रवक्ता ने बताया कि जिला अध्यक्ष गिरीश यादव द्वारा तत्काल प्रभाव से पार्टी पदाधिकारियों को साथ लेकर जिलाधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारियों बातचीत की. वार्ता के बाद 3 में से 2 प्रस्तावकों गुड्डी देवी, शरबती देवी को अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया. दोनों ही प्रस्तावकों के हस्ताक्षरों को सही पाया गया और बाकी एक प्रस्तावक किसी कारण वश नहीं पहुंच पाए. जिसको पेश करने के लिए कल दिनांक 23 मार्च सुबह 10 बजे का टाइम लिखित रूप से जिलाधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को दिया गया है.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि प्रशासन खुले तौर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त करने का मन बनाए बैठा है. इस प्रकार से कलेक्ट्रेट के बाहर और अंदर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए. उससे प्रतीत होता है कि विपक्षियों का मनोबल तोड़ने के लिए भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन तथा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर पर्चे को निरस्त नहीं होने देगा. बुधवार सुबह 10 बजे तीसरे प्रस्तावक को पेश किया जाएगा और निर्भीकता के साथ समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुकी है.
इसे भी पढ़ें-MLC Election 2022 : आगरा-फिरोजाबाद सीट पर सपा और भाजपा में सीधी टक्कर
कोल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अज्जू इसहाक ने कहा कि भाजपा के लोग खुलकर गुंडई पर उतर आए हैं. लेकिन उनको यह भी याद रखना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के लोग किसी के आगे झुकने और डरने वाले नहीं है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भाजपा की ओर से तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इसके बाद सपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर प्रस्तावकों को तलब किया गया था. सपा की ओर से दो महिला प्रस्तावक आई थी. एक प्रस्तावक की पेशी नहीं हो पाई. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सपा उम्मीदवार को बुधवार सुबह 10 बजे तक प्रस्ताव पेश करने का समय दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप