ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत, 4 घायल - Uncontrollable truck trampled passersby in Aligarh

बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा
बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा
author img

By

Published : May 1, 2022, 1:15 PM IST

Updated : May 1, 2022, 6:01 PM IST

13:04 May 01

अलीगढ़ में बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत, 4 घायल

अलीगढ़: जनपद के थाना क्वरसी स्थित नगला पटवारी चौकी के पास एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं, 4 लोग गंभीर से जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया है. वहीं इस दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है और कहा है कि जख्मी लोगों का उपचार कराया जाये.

घटना के चश्मदीदों की मानें तो रेडी लगाकर सड़क किनारे सामान बेच रहे लोग इस तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं, गंभीर रूप से जख्मी 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

इधर, इस दर्दनाक हादसे की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विभाग के टेक्नीशियन साबिर, 13 वर्षीय फरहान, मुनीर शामिल हैं. एक अन्य शख्स की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

साथ ही जख्मी लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक ने एक स्थान पर नहीं, बल्कि कई स्थानों पर हादसों को अंजाम दिया है. वहीं, आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

13:04 May 01

अलीगढ़ में बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत, 4 घायल

अलीगढ़: जनपद के थाना क्वरसी स्थित नगला पटवारी चौकी के पास एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं, 4 लोग गंभीर से जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया है. वहीं इस दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है और कहा है कि जख्मी लोगों का उपचार कराया जाये.

घटना के चश्मदीदों की मानें तो रेडी लगाकर सड़क किनारे सामान बेच रहे लोग इस तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं, गंभीर रूप से जख्मी 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

इधर, इस दर्दनाक हादसे की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विभाग के टेक्नीशियन साबिर, 13 वर्षीय फरहान, मुनीर शामिल हैं. एक अन्य शख्स की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

साथ ही जख्मी लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक ने एक स्थान पर नहीं, बल्कि कई स्थानों पर हादसों को अंजाम दिया है. वहीं, आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 1, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.