अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र के मंडी रोड के पास दिन दहाड़े हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. यह वारदात पिछले शनिवार को हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और सत्तर हजार रुपये बरामद किये हैं.
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात हाथरस के सासनी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी. तभी बाइक सवार व्यक्ति आते दिखे, जो पुलिस की चेकिंग को देखकर भागने लगे. पुलिस ने सरकारी जीप से इनका पीछा किया और एक किलोमीटर की दूरी पर दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा. बदमाश फायरिंग कर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों का नाम कृष्णा उर्फ बाबू और मदन उर्फ मोनिया है.
पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किये. यह दोनों बदमाश हाथरस के सासनी इलाके के रहने वाले हैं. पकड़े गए बदमाश ने स्वीकार किया कि उसने इग्लास के मंडी रोड पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में अपने सहयोगी दीपेश उर्फ गोला और सत्येंद्र भी शामिल थे. आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया थैला, 70 हजार रुपये नकद और तीन बही खाते, बिल बुक, कैलकुलेटर बरामद किया गया है. वहीं घटना में शामिल दीपेश और सत्येंद्र फरार हैं. कृष्णा पर पहले भी मुकदमा दर्ज है.
कृष्णा और मदन को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से लूटी गई रकम बरामद की गई है. वहीं इनके लूट में सहयोगी दीपेश और सत्येंद्र की तलाश पुलिस कर रही है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.
-परशुराम सिंह, क्षेत्राधिकारी