ETV Bharat / state

अलीगढ़ में गैंस टैंकर और ट्रक की भिड़ंत, दोनों चालक जिंदा जले - Gas tanker and truck collide in Aligarh

अलीगढ़ में ट्रक और टैंकर की भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इसमें दोनों वाहन चालक की जलकर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 2:11 PM IST

अलीगढ़ः जिले के थाना जवां क्षेत्र में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के नगला इलाके में ट्रक और टैंकर की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. एक्सीडेंट होने से दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई, जिससे दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी में फंस गए. इस दौरान गाड़ी में ही जलकर उनकी मौत हो गई.

थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगला इलाके में अनूपशहर रोड पर टैंकर और ट्रक आमने-सामने भिड़ गए. इससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गए, जिससे दोनों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों की पहचान रामपुर थाना मिलक इलाके के चालक हरविंदर सिंह (45) के रूप में की गई. हरविंदर जवां इलाके में शाहजहांपुर से सीमेंट में पड़ने वाली गैस लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री गया था.

ये भी पढ़ेंः 110 की स्पीड में चल रही ट्रेन से गिरे युवक का वीडियो वायरल, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वहीं, घटना में अलीगढ़ के ही थाना इगलास क्षेत्र के मई गांव के रहने वाले श्याम बिहारी भरतपुर से बालू मौरंग लेकर डिबाई जा रहा था. दुर्घटना के बाद दोनों ड्राइवरों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई. आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को बचने का मौका नहीं मिला. पुलिस टीम ने शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः UP: आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से पिछले 12 घंटे में 10 लोगों की मौत

अलीगढ़ः जिले के थाना जवां क्षेत्र में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के नगला इलाके में ट्रक और टैंकर की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. एक्सीडेंट होने से दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई, जिससे दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी में फंस गए. इस दौरान गाड़ी में ही जलकर उनकी मौत हो गई.

थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगला इलाके में अनूपशहर रोड पर टैंकर और ट्रक आमने-सामने भिड़ गए. इससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गए, जिससे दोनों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों की पहचान रामपुर थाना मिलक इलाके के चालक हरविंदर सिंह (45) के रूप में की गई. हरविंदर जवां इलाके में शाहजहांपुर से सीमेंट में पड़ने वाली गैस लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री गया था.

ये भी पढ़ेंः 110 की स्पीड में चल रही ट्रेन से गिरे युवक का वीडियो वायरल, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वहीं, घटना में अलीगढ़ के ही थाना इगलास क्षेत्र के मई गांव के रहने वाले श्याम बिहारी भरतपुर से बालू मौरंग लेकर डिबाई जा रहा था. दुर्घटना के बाद दोनों ड्राइवरों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई. आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को बचने का मौका नहीं मिला. पुलिस टीम ने शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः UP: आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से पिछले 12 घंटे में 10 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.