अलीगढ़: जनपद में पुलिस ने नकली शराब बनाकर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो और पिकअप गाड़ी सहित भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर उसके मकान से 4,712 भरे हुए पव्वे देशी शराब, 210 लीटर मिश्रित शराब, 100 लीटर केमिकल (स्प्रिट), 2,957 खाली पव्वा, 1,800 रैपर और भारी मात्रा में खाली बोतल सहित अन्य सामग्री एवं पैकिंग करने के उपकरण बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले का खुलासा एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि थाना लोधा पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी. थाना खैर साइड से स्कॉर्पियो और एक पिकअप गाड़ी आ रही थी. गाड़ी से पुलिस ने दो अभियुक्त दिलीप और नूर मोहम्मद मौके से पकड़ लिया. वहीं पिंटू नाम का व्यक्ति भाग गया. पिकअप गाड़ी से अवैध शराब मिली. गाड़ी में 1620 पेटी अंग्रेजी शराब 135 बोतल देसी शराब, दो ड्रम स्प्रिट मिली. साथ में जो पिकअप गाड़ी आ रही थी.
अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस अवैध शराब की फैक्ट्री पर पहुंची. फैक्ट्री से पुलिस ने आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया. फैक्ट्री से पुलिस ने 4712 भरे हुए पव्वे देशी शराब, गुड इवनिंग मार्का के 210 लीटर मिश्रित शराब, 100 लीटर स्प्रिट और भारी तादाद में खाली बोतल और रैपर के साथ पूरा फैक्ट्री का सामान मिला है.