अलीगढ़: अलीगढ़ जिले में विकास भवन में तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया गया. मेले में महिला स्वयं सहायता समूह अपने हाथों से तैयार किया गए सामान को बेचने के लिए लाईं थी. मेले में महिलाओं ने सजावटी दीपक, कन्हैया की पोशाक, ऊनी कपड़े, कंगन, झुमकी, कपड़े के थैले और कॉस्मेटिक सामान सहित तमाम सामानों के साथ चीनी मिट्टी से बने बर्तन के स्टॉल लगाए.
दीपावली मेले का हुआ आयोजन
जिले में दीपावली के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में महिलाओं ने सजावटी दीपक, कन्हैया की पोशाक, ऊनी कपड़े, कंगन, झुमकी, कपड़े के थैले, मिट्टी के बर्तन, अचार, सरसों का तेल, मुरब्बा, कॉस्मेटिक सामान, मसाले, दलिया, एलईडी बल्ब, चीनी मिट्टी से बने बर्तन के स्टॉल लगाए गए.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: इगलास उपचुनाव में वोट प्रतिशत हुआ कम, भाजपा की गिरी लोकप्रियता
कमिश्नर ने बांटे चेक
वहीं कमिश्नर अजयदीप सिंह ने एक दर्जन से अधिक महिलाओं को 1.35 करोड़ रूपये का चेक बांटा. जिले में अब तक एक साथ महिलाओं को दी जाने वाली यह बड़ी राशि है. यहां स्टॉल लगाने वाली महिलाएं गरीब परिवार से हैं. इन्होंने खुद अपने हाथों से स्वदेशी सामान बनाए हैं.
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किया गया आयोजन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना है. मिशन के तहत महिला समूह ने हाथ से निर्मित सामान का स्टॉल लगाया. इस मिशन के तहत जिले भर में 320 महिलाओं का समूह चल रहा है. समूह से जुड़कर हजारों महिलाओं को आर्थिक फायदा हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:- इगलास सीट जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा- जनता की सभी समस्याओं का होगा निदान
यह मेला महिलाओं का क्षमता संवर्धन करेगा. और इनके सामान की मार्केटिंग के लिए जिले स्तर पर स्ट्रक्चर तैयार किया जाए, जिससे महिलाओं के हाथों से बनाए सामान हमेशा बिक्री के लिए उपलब्ध रहे.
-अजय दीप सिंह, कमिश्नर