ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019 : अलीगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार - अलीगढ़ कांग्रेस

अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांचवी बार चौधरी विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा के टिकट पर सतीश गौतम चुनावी मैदान में उतरे हैं. महागठबंधन ने चौधरी अजीत बालियान को मैदान में उतारा है. इस कारण इस बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चुनावी मुकाबले के लिए तैयार हैं.
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 10:48 PM IST

अलीगढ़ : देश की 17वीं लोकसभा के महासंग्राम के लिये सभी पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अलीगढ़ के लोकसभा क्षेत्र-15 में कांग्रेस ने पांचवी बार चौधरी विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मैदान में उतरे सतीश गौतम और महागठबंधन के चौधरी अजीत बालियान से है.

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चुनावी मुकाबले के लिए तैयार हैं.


कांग्रेस और बसपा से जाट प्रत्याशी होने की वजह से इस बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. अलीगढ़ लोकसभा सीट पर लगातार चार बार जीतने का रिकॉर्ड भाजपा से शीला गौतम के नाम है. वहीं इस लोकसभा सीट पर 6 बार कांग्रेस और 5 बार भाजपा चुनाव जीत चुकी हैं. एक बार लोकसभा सीट बसपा के हाथ लगी.


2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा की राजकुमारी चौहान ने सपा के जफर आलम को हराकर जीत हासिल की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सतीश गौतम ने बसपा के अरविंद कुमार को लगभग तीन लाख वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. जिसमें भाजपा के सतीश गौतम को 5 लाख 14 हजार 622 और बसपा के अरविंद कुमार को 2 लाख 27 हजार 886 वोट मिले थे. इस वजह से भाजपा ने सतीश गौतम को दूसरी बार टिकट देकर अपना भरोसा जताया है.

अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र-15 के वोटर के जातिगत आंकड़े

  • मुस्लिम- 3 लाख 30 हजार
  • जाट- 2 लाख 50 हजार
  • ब्राह्मण- 1 लाख 60 हजार
  • राजपूत- 1 लाख 50 हजार
  • वैश्य- 1 लाख
  • लोधी - 1 लाख (राजपूत)
  • यादव- 1 लाख
  • बघेल- 1 लाख
  • जाटव - 2 लाख
  • अन्य एससी-1 लाख 50 हजार (कोली, खटीक,वाल्मिक,धोबी)
  • बीसी- 1 लाख (कुशवाहा, कुम्हार, कश्यप,नाई)
  • पंजाबी- 20 हजार
  • अन्य- 1 लाख (बंजारा, कढेरा,नट,सुनार)

टोटल लोकसभा क्षेत्र वोटर- 18 लाख 82 हजार 47 वोटर

  • महिला- 8 लाख 74 हजार 731
  • पुरुष- 10 लाख 7 हजार 199
  • अन्य - 177

भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने कहा हमारे चुनावी वादों में सबसे पहले शहर का विकास है. दूसरे नंबर पर एएमयू में एससी-एसटी बच्चों को एएमयू में आरक्षण दिलवाना है. वहीं बसपा प्रत्याशी चौधरी अजीत बालियान ने कहा कि चुनावी वादों में सांप्रदायिक सद्भावना और सामाजिक भाईचारा है. इसके लिये काम करूंगा. क्योंकि हमारा देश सभी धर्म, सभी समाजों से मिलकर बना है. सरकार का सारा पैसा क्षेत्र में लगाऊंगा, चुनाव जीता तो भ्रष्टाचार देखने को नहीं मिलेगा.

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की कर्जा माफी करेंगे, जिसमें जमीन की कोई पाबंदी नहीं होगी. चाहे दो बीघा हो या दो सौ बीघा हो. एक तरफ से किसानों की कर्जा माफी का ऐलान करेंगे. बिजली हरियाणा पंजाब की तर्ज पर फ्री करेंगे.

अलीगढ़ : देश की 17वीं लोकसभा के महासंग्राम के लिये सभी पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अलीगढ़ के लोकसभा क्षेत्र-15 में कांग्रेस ने पांचवी बार चौधरी विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मैदान में उतरे सतीश गौतम और महागठबंधन के चौधरी अजीत बालियान से है.

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चुनावी मुकाबले के लिए तैयार हैं.


कांग्रेस और बसपा से जाट प्रत्याशी होने की वजह से इस बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. अलीगढ़ लोकसभा सीट पर लगातार चार बार जीतने का रिकॉर्ड भाजपा से शीला गौतम के नाम है. वहीं इस लोकसभा सीट पर 6 बार कांग्रेस और 5 बार भाजपा चुनाव जीत चुकी हैं. एक बार लोकसभा सीट बसपा के हाथ लगी.


2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा की राजकुमारी चौहान ने सपा के जफर आलम को हराकर जीत हासिल की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सतीश गौतम ने बसपा के अरविंद कुमार को लगभग तीन लाख वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. जिसमें भाजपा के सतीश गौतम को 5 लाख 14 हजार 622 और बसपा के अरविंद कुमार को 2 लाख 27 हजार 886 वोट मिले थे. इस वजह से भाजपा ने सतीश गौतम को दूसरी बार टिकट देकर अपना भरोसा जताया है.

अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र-15 के वोटर के जातिगत आंकड़े

  • मुस्लिम- 3 लाख 30 हजार
  • जाट- 2 लाख 50 हजार
  • ब्राह्मण- 1 लाख 60 हजार
  • राजपूत- 1 लाख 50 हजार
  • वैश्य- 1 लाख
  • लोधी - 1 लाख (राजपूत)
  • यादव- 1 लाख
  • बघेल- 1 लाख
  • जाटव - 2 लाख
  • अन्य एससी-1 लाख 50 हजार (कोली, खटीक,वाल्मिक,धोबी)
  • बीसी- 1 लाख (कुशवाहा, कुम्हार, कश्यप,नाई)
  • पंजाबी- 20 हजार
  • अन्य- 1 लाख (बंजारा, कढेरा,नट,सुनार)

टोटल लोकसभा क्षेत्र वोटर- 18 लाख 82 हजार 47 वोटर

  • महिला- 8 लाख 74 हजार 731
  • पुरुष- 10 लाख 7 हजार 199
  • अन्य - 177

भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने कहा हमारे चुनावी वादों में सबसे पहले शहर का विकास है. दूसरे नंबर पर एएमयू में एससी-एसटी बच्चों को एएमयू में आरक्षण दिलवाना है. वहीं बसपा प्रत्याशी चौधरी अजीत बालियान ने कहा कि चुनावी वादों में सांप्रदायिक सद्भावना और सामाजिक भाईचारा है. इसके लिये काम करूंगा. क्योंकि हमारा देश सभी धर्म, सभी समाजों से मिलकर बना है. सरकार का सारा पैसा क्षेत्र में लगाऊंगा, चुनाव जीता तो भ्रष्टाचार देखने को नहीं मिलेगा.

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की कर्जा माफी करेंगे, जिसमें जमीन की कोई पाबंदी नहीं होगी. चाहे दो बीघा हो या दो सौ बीघा हो. एक तरफ से किसानों की कर्जा माफी का ऐलान करेंगे. बिजली हरियाणा पंजाब की तर्ज पर फ्री करेंगे.

Intro:अलीगढ़: देश की सत्रहवी लोकसभा के महासंग्राम के लिये प्रत्याशियों ने फूंका चुनावी बिगुल. अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र- 15 के चुनाव 2019 में कांग्रेस ने पांचवी बार चौधरी विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मैदान में उतरे सतीश गौतम और महागठबंधन के चौधरी अजीत बालियान से है. कांग्रेस और बसपा से जाट प्रत्याशी होने की वजह से इस बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के हैं आसार. अलीगढ़ लोकसभा सीट पर लगातार चार बार जीतने का रिकॉर्ड भाजपा से शीला गौतम के नाम है. अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 6 बार कांग्रेस और 5 बार चुनाव जीत चुकी हैं भाजपा. एक बार बसपा के हाथ लगी लोकसभा सीट. 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा की राजकुमारी चौहान ने सपा के जफर आलम को हराकर की थी जीत हासिल. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सतीश गौतम ने बसपा के अरविंद कुमार को लगभग तीन लाख वोटों से हराकर की थी जीत हासिल. जिसमें भाजपा के सतीश गौतम को 5 लाख 14 हजार 622 और बसपा के अरविंद कुमार को 2 लाख 27 हजार 886 वोट मिले थे. जिसके बजह से भाजपा ने सतीश गौतम को दूसरी बार टिकट देकर जताया है अपना भरोसा.


Body:अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र- 15 के जातिगत आंकड़े
मुस्लिम- 3 लाख 30 हजार
जाट- 2 लाख 50 हजार
ब्राह्मण - 1 लाख 60 हजार
राजपूत- 1 लाख 50 हजार
वैश्य- 1 लाख
लोधी - 1 लाख (राजपूत)
यादव- 1 लाख
बघेल- 1 लाख
जाटव - 2 लाख
अन्य एससी-1 लाख 50 हजार (कोली, खटीक,वाल्मिक,धोबी)
बीसी- 1 लाख (कुशवाहा, कुम्हार, कश्यप,नाई)
पंजाबी-20 हजार
अन्य- 1 लाख (बंजारा, कढेरा,नट,सुनार)

टोटल लोकसभा क्षेत्र वोटर--18 लाख 82 हजार 47 वोटर
महिला- 8 लाख 74 हजार 731
पुरुष- 10 लाख 7 हजार 199
अन्य - 177


Conclusion:भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने कहा हमारे चुनावी वादों में नंबर एक शहर का विकास. नंबर दो एएमयू में आरक्षण एससी- एसटी बच्चों को एएमयू में आरक्षण दिलवाना अपने क्षेत्र का चौतरफा विकास करना है. गरीबों का बच्चा एएमयू में पढ़ेगा तो सीना तान कर कहेगा कि मैं एएमयू में पढ़ता हूँ.

बसपा प्रत्याशी चौधरी अजीत बालियान ने कहा सांप्रदायिक सद्भावना और सामाजिक भाईचारा है. इसके लिये काम करूंगा. क्योंकि हमारा देश सभी धर्म, सभी समाजों से मिलकर बना है. देश की आजादी में सभी का योगदान था सभी को साथ लेकर चलूंगा. सरकार का सारा पैसा क्षेत्र में लगाऊंगा, चुनाव जीता तो भ्रष्टाचार देखने को नहीं मिलेगा.

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा किसानों की कर्जा माफी करेंगे.जिसमें जमीन की कोई पाबंदी नहीं होगी. चाहे दो बीघा हो,दो सौ बीघा हो एक तरफ से किसानों की कर्जा माफी का ऐलान करेंगे. बिजली हरियाणा पंजाब की तर्ज पर फ्री करेंगे.
बाईट- सतीश गौतम, भाजपा प्रत्याशी (मौजूदा सांसद)
बाईट- चौधरी अजीत बालियान, बसपा प्रत्याशी
बाईट- चौधरी विजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी

फोटो- सतीश गौतम,भाजपा
(माथे पर तिलक और गले में हरा व केसरिया कलर स्वाफी)
फोटो -चौ0 अजीत बालियान, बसपा(ब्लू बैकग्राउंड)
फोटो चौ0 विजेंद्र, कांग्रेस( ब्लैक कोट,सिर पर लाल पगड़ी)

ललित कुमार,अलीगढ़
UP10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.