ETV Bharat / state

अलीगढ़: जिला अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव, मचा हड़कंप - Aligarh big news

अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के शवगृह से छह वर्षीय बच्चे का शव गायब होने की सूचना के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. शवगृह से शव गायब होने की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर शव का पता लगा लिया.

अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव
अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:54 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के शवगृह से छह वर्षीय बच्चे का शव गायब होने की सूचना के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. शवगृह से शव गायब होने की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर शव का पता लगा लिया और मृतक बच्चे के शव को उसके परिजनों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, जनपद के गभाना थाना क्षेत्र के गांव भरतरी निवासी मां-बेटे अचानक बिजली की चपेट में आ गए और इस घटना में बेटे के गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव

हालांकि, बच्चे की मौत के बाद उसके शव को शवगृह में रख दिया गया था. लेकिन इस बीच बच्चे के परिजन और पड़ोसी जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने शवगृह का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला और उसे लेकर वहां से चले गए.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ किसानों का आज 'रेल रोको' आंदोलन

इधर, जब पुलिस को उक्त घटना की जानकारी मिली तो पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने किसी तरह से बच्चे के शव का तलाश कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिला अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव
जिला अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव

जानकारी के मुताबिक बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के समीप सारसौल चौराहे के पास झुग्गी डालकर नाहर सिंह नाम के एक युवक का परिवार रहता है और मजदूरी करके परिजनों का पालन-पोषण करता है.

रविवार को नाहर सिंह की पत्नी अपने छह वर्षीय बेटे राजू के साथ गांव भरतरी के पास लकड़ी बीन रही थी, तभी बच्चे को पता नहीं था कि वहां पर बिजली का तार टूटा है. जैसे ही बच्चा आगे बढ़ा, तभी करंट की चपेट में आ गया.

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां दौड़कर उसके पास पहुंची और तार को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी कि इतने में वे भी करंट की चपेट में आ गई. लेकिन मां ने मौत से जंग लड़ रहे बेटे को देखकर हिम्मत नहीं हारी.

इस दौरान आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने उक्त घटना की सूचना पुलिस की दी, जिसके बाद पुलिस की मदद से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई.

इधर, जैसे ही इस घटना की जानकारी महिला के परिजनों और आसपास के लोगों को हुई तो वे जिला अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल पहुंचने पर लोगों को पता चला कर बच्चे के शव को शवगृह में रखा गया है तो उन्होंने शवगृह का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला और अपने साथ लेकर चले गए.

हालांकि, जब इस मामले की जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इलाकाई पुलिस ने शव और परिजनों की तलाश शुरू की. पुलिस को रास्ते में बच्चे का शव और उसके परिजन मिल गए, जिन्हें समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

अलीगढ़: अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के शवगृह से छह वर्षीय बच्चे का शव गायब होने की सूचना के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. शवगृह से शव गायब होने की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर शव का पता लगा लिया और मृतक बच्चे के शव को उसके परिजनों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, जनपद के गभाना थाना क्षेत्र के गांव भरतरी निवासी मां-बेटे अचानक बिजली की चपेट में आ गए और इस घटना में बेटे के गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव

हालांकि, बच्चे की मौत के बाद उसके शव को शवगृह में रख दिया गया था. लेकिन इस बीच बच्चे के परिजन और पड़ोसी जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने शवगृह का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला और उसे लेकर वहां से चले गए.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ किसानों का आज 'रेल रोको' आंदोलन

इधर, जब पुलिस को उक्त घटना की जानकारी मिली तो पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने किसी तरह से बच्चे के शव का तलाश कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिला अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव
जिला अस्पताल के शवगृह से गायब हुआ बच्चे का शव

जानकारी के मुताबिक बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के समीप सारसौल चौराहे के पास झुग्गी डालकर नाहर सिंह नाम के एक युवक का परिवार रहता है और मजदूरी करके परिजनों का पालन-पोषण करता है.

रविवार को नाहर सिंह की पत्नी अपने छह वर्षीय बेटे राजू के साथ गांव भरतरी के पास लकड़ी बीन रही थी, तभी बच्चे को पता नहीं था कि वहां पर बिजली का तार टूटा है. जैसे ही बच्चा आगे बढ़ा, तभी करंट की चपेट में आ गया.

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां दौड़कर उसके पास पहुंची और तार को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी कि इतने में वे भी करंट की चपेट में आ गई. लेकिन मां ने मौत से जंग लड़ रहे बेटे को देखकर हिम्मत नहीं हारी.

इस दौरान आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने उक्त घटना की सूचना पुलिस की दी, जिसके बाद पुलिस की मदद से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई.

इधर, जैसे ही इस घटना की जानकारी महिला के परिजनों और आसपास के लोगों को हुई तो वे जिला अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल पहुंचने पर लोगों को पता चला कर बच्चे के शव को शवगृह में रखा गया है तो उन्होंने शवगृह का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला और अपने साथ लेकर चले गए.

हालांकि, जब इस मामले की जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इलाकाई पुलिस ने शव और परिजनों की तलाश शुरू की. पुलिस को रास्ते में बच्चे का शव और उसके परिजन मिल गए, जिन्हें समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.