अलीगढ़: टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में शादी के दौरान कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. दलित समाज की लड़की की शादी के दौरान अंडे फेंके गए. कुछ अंडे बारातियों को लगे. इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और शादी समारोह को पूरा कराया. इस मामले में थाना टप्पल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
नूरपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात धर्म सिंह की दो बेटियों की बारात आई थी. दोनों बारात गौतमबुधनगर से आई थीं. एक बारात अच्छेजा और दूसरी बारात खैरी गांव से टप्पल पहुंची थी. आरोप है कि गांव में बारात चढ़ने के बाद जैसे ही बारात बस्ती में पहुंची उसी दौरान कुछ लोगों ने छतों से बारात पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि छत से लोगों ने दूल्हे की बग्गी पर भी अंडे बरसाने शुरू कर दिए. इससे कई लोगों के कपड़े खराब हो गए. इससे बारात में अफरा-तफरी मच गई.
इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. वहीं, गांव के ही राजवीर ने थाना टप्पल में तहरीर दी. पुलिस ने अंसार, अमजद, अहमद, सउवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
टप्पल और जट्टारी इलाके में अग्निपथ योजना को लेकर भी विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा हुई थी. अब बकरीद से पहले इलाके में अशांति फैल गई है. इसके चलते भारी पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई है. वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि बारात में अंडे फेंकने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर शादी शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई है. वहीं, तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दो बहनों की अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस
एक साल पहले भी दो लड़कियों की बारात आई थी. तब भी लोगों ने बवाल किया था. तब लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी. इसके बाद लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए थे और पलायन की धमकी दी थी. यह मामला काफी चर्चित हुआ था. एक बार फिर इसी तरह की घटना नूरपुर गांव में हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप