अलीगढ़: जिले के थाना खैर क्षेत्र के एक गांव में अपनी नानी के यहां रह रही किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना करीब 20 दिन पहले की है. पीड़ित पक्ष ने रविवार देर शाम थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया, जिस पर थाना खैर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए मोहन लाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया है.
नानी के यहां रहती है किशोरी
किशोरी मूल रूप से अलीगढ़ शहर में थाना गांधी पार्क क्षेत्र की रहने वाली है. पिछले तीन साल से नानी के यहां थाना खैर क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी. पीड़िता कक्षा आठ की छात्रा है. किशोरी की बड़ी बहन की 6 मई को शादी थी. इसमें शामिल होने के लिए किशोरी अपने मामा के साथ अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र इलाके में आई थी. यहां जब पेट में अचानक दर्द होने लगा तो किशोरी ने मां को अपने साथ हुए घटना से अवगत कराया.
'जान से मारने की दी धमकी'
किशोरी ने बताया कि छह मई को घर से गोबर डालने खेत को जा रही थी. तभी गांव के रहने वाले अभिषेक, योगेश कमरे में खींच ले गए. यहां दोनों ने किशोरी से दुष्कर्म किया और फिर कॉल कर अपने दोस्तों ललित, कैलाश, योगेश, सचिन और मुकेश को भी बुला लिया. इसेक बाद बारी-बारी से सभी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने किसी से बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी, जिससे डरी किशोरी ने किसी को नहीं बताया.
पंचायत में नहीं हो सका मामले का निपटारा
किशोरी जब बहन की शादी में मां के पास पहुंची तो पूरी घटना बताई. बड़ी बहन की शादी के चलते मां ने भी चुप्पी साध ली. वहीं शादी निपटाने के बाद आरोपियों के परिजनों से शिकायत की. इस दौरान मामले को निपटाने के लिए गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी.
जांच में जुटी पुलिस
परिजन रविवार की देर शाम थाना खैर पहुंचे और नामजद सात युवकों के खिलाफ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की तहरीर दी. तहरीर मिलते ही सोमवार की सुबह क्षेत्राधिकारी खैर शिव प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार गांव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
किशोरी 20 दिन पहले बहन की शादी समारोह में गई थी, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात सामने आई है. गांव के ही मुंह बोले मामा और उसके छह साथियों के द्वारा किशोरी से दुष्कर्म किए जाने की बात परिजनों ने बताई है. तहरीर के आधार पर सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.
-शुभम पटेल, एसपी देहात