ETV Bharat / state

अलीगढ़: हाईकोर्ट के फैसले के बाद काउंसलिंग के लिए पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी हुए मायूस

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इससे जनपद अलीगढ़ में काउंसलिंग के लिए पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी मायूस नजर आए. उनका कहना था कि सरकार को आगे आकर इसमें पैरवी करनी चाहिए, ताकि उन्हें नौकरी मिल सके.

teachers disappointed due to ban on recruitment process
अलीगढ़ में काउंसलिंग के लिए पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी हुए मायूस.
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:59 AM IST

अलीगढ़: प्रदेश भर में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है. 922 शिक्षकों को अलीगढ़ जनपद आवंटित हुआ था. जिले में काउंसलिंग पर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी हाईकोर्ट की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के फैसले के बाद मायूस नजर आए.

शिक्षक अभ्यर्थियों में छाई मायूसी.

शहर के थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में 922 शिक्षकों की काउंसलिंग 3 जून से 6 जून तक होनी थी. काउंसलिंग के लिए पहुंची महिला शिक्षक अभ्यर्थी रूपाली शर्मा ने बताया, '2018 में हमने पेपर दिया था. 6 जनवरी को हमारा पेपर हुआ था. अब 2020 में आकर इसका रिजल्ट आया है. इसमें भी लोगों ने कोर्ट में बहुत अर्जियां लगाई थी. नंबरों को लेकर भी बहुत सवाल खड़े हुए थे कि 60 से 65 कटऑफ जाएगी या 90 जाएगी. लेकिन पूरा शॉट आउट होने के बाद अब फाइनली हमारी काउंसलिंग हो रही है.'

teachers disappointed due to ban on recruitment process
काउंसलिंग कराने पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी.

उन्होंने बताया, 'मैं दिल्ली से आई हूं. कोर्ट ने इस पर फिर से रोक लगा दी है. मैं यही कहूंगी कि यह टाइम काट रहे हैं. इससे हमारी नौकरी का ही नुकसान नहीं हो रहा है, साथ में बच्चों का भी नुकसान हो रहा है. क्योंकि स्कूल में टीचर नहीं पहुंचेंगे तो बच्चे पढ़ेंगे कैसे. हमारी खुशी गम में बदल गई. यहां आकर पता चला है कि कोर्ट ने रोक लगा दी है.'

काउंसलिंग के लिए पहुंची सीमा ने बताया, 'मुझे खुशी हो रही है. डेढ़ साल से हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे और आज वह दिन आ गया है, लेकिन अभी मैंने सुना है कि हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. मुझे लगता है कि सरकार को आगे जाकर इसमें पैरवी कर हम लोगों को समय से नौकरी देनी चाहिए. क्योंकि हम लोग बहुत समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.'

फिर कलकल बहेंगी नाले में तब्दील हुईं अलीगढ़ की नदियां

शिक्षक अभ्यर्थी सुनीता शर्मा ने बताया, 'मैं मेरठ से आई हूं. पिछले डेढ़ साल से हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे. बहुत ही ज्यादा खुश हैं कि हमारा रिजल्ट आ गया है. हमारी ज्वॉइनिंग होने वाली है तो हम बहुत ही ज्यादा खुश हैं. कोर्ट के फैसले पर सुनीता शर्मा ने कहा कि आगे देखते हैं. हम लोग भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.'

अलीगढ़: प्रदेश भर में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है. 922 शिक्षकों को अलीगढ़ जनपद आवंटित हुआ था. जिले में काउंसलिंग पर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी हाईकोर्ट की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के फैसले के बाद मायूस नजर आए.

शिक्षक अभ्यर्थियों में छाई मायूसी.

शहर के थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में 922 शिक्षकों की काउंसलिंग 3 जून से 6 जून तक होनी थी. काउंसलिंग के लिए पहुंची महिला शिक्षक अभ्यर्थी रूपाली शर्मा ने बताया, '2018 में हमने पेपर दिया था. 6 जनवरी को हमारा पेपर हुआ था. अब 2020 में आकर इसका रिजल्ट आया है. इसमें भी लोगों ने कोर्ट में बहुत अर्जियां लगाई थी. नंबरों को लेकर भी बहुत सवाल खड़े हुए थे कि 60 से 65 कटऑफ जाएगी या 90 जाएगी. लेकिन पूरा शॉट आउट होने के बाद अब फाइनली हमारी काउंसलिंग हो रही है.'

teachers disappointed due to ban on recruitment process
काउंसलिंग कराने पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी.

उन्होंने बताया, 'मैं दिल्ली से आई हूं. कोर्ट ने इस पर फिर से रोक लगा दी है. मैं यही कहूंगी कि यह टाइम काट रहे हैं. इससे हमारी नौकरी का ही नुकसान नहीं हो रहा है, साथ में बच्चों का भी नुकसान हो रहा है. क्योंकि स्कूल में टीचर नहीं पहुंचेंगे तो बच्चे पढ़ेंगे कैसे. हमारी खुशी गम में बदल गई. यहां आकर पता चला है कि कोर्ट ने रोक लगा दी है.'

काउंसलिंग के लिए पहुंची सीमा ने बताया, 'मुझे खुशी हो रही है. डेढ़ साल से हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे और आज वह दिन आ गया है, लेकिन अभी मैंने सुना है कि हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. मुझे लगता है कि सरकार को आगे जाकर इसमें पैरवी कर हम लोगों को समय से नौकरी देनी चाहिए. क्योंकि हम लोग बहुत समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.'

फिर कलकल बहेंगी नाले में तब्दील हुईं अलीगढ़ की नदियां

शिक्षक अभ्यर्थी सुनीता शर्मा ने बताया, 'मैं मेरठ से आई हूं. पिछले डेढ़ साल से हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे. बहुत ही ज्यादा खुश हैं कि हमारा रिजल्ट आ गया है. हमारी ज्वॉइनिंग होने वाली है तो हम बहुत ही ज्यादा खुश हैं. कोर्ट के फैसले पर सुनीता शर्मा ने कहा कि आगे देखते हैं. हम लोग भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.