अलीगढ़: खैर थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका का कार सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शिक्षिका की तलाश में जुट गई है. वहीं परिजन किसी भी प्रकार की रंजिश न होने की बात कह रहे हैं.
जानें पूरा मामला
- मामला खैर थाना क्षेत्र के बांकनेर इलाके का है.
- सहेली के साथ स्कूल से घर आ रही शिक्षिका का नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया.
- शिक्षिका की सहेली ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एक शिक्षिका के अपहरण की सूचना मिली है. मामले में परिजनों ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.
- अतुल शर्मा, एसपी ग्रामीण, अलीगढ़
इसे भी पढ़ें- पिटाई के बाद लापता हुआ व्यक्ति, अपहरण का मुकदमा दर्ज