अलीगढ़: अलीगढ़ के जलाली कस्बे में मूर्ति तोड़े जाने की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सोमवार की शाम को यहां एक बार फिर से सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई. कस्बे के ग्रामीण बैंक स्थित पुराने शिव मंदिर में भगवान राम की मूर्ति को खंडित करने का मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद आक्रोशित स्थानीयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच लोगों को समझाने की कोशिश की. इधर, स्थानीय निवासी सोमवीर सिंह ने मंदिर में घटी घटना को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने मामला दर्ज करा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, अतरौली क्षेत्रधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ की घटना असामाजिक तत्व द्वारा की गई है. तोड़फोड़ करने वालों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मूर्ति में तोड़फोड़ करने वालों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. इलाके में शांति बनाए रखने को भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें - दबंगों ने शराब व्यवसायी से लाखों रूपये लूटे
इससे पहले भी जलाली में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना आ चुकी है. जलाली स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद बवाल हुआ था. इस बार कस्बे के ग्रामीण बैंक स्थित शिव मंदिर में भगवान राम की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर के स्थानीय लोगों में नाराजगी है. देर रात जलाली चौकी में पहुंचे लोगों ने जमकर विरोध जताया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप