अलीगढ़: दीपावली के त्योहार पर इस बार तरह-तरह की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बाजारों में देखने को मिल रही हैं. इस बार जिले में गाय के गोबर से लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां निर्मित की गई हैं, जो लोगों को खूब भा रही हैं.
जिले के विकास भवन में आयोजित दीपावली मेले में अनोखे लक्ष्मी-गणेश देखने को मिले. मेले में गोबर से बने लक्ष्मी-गणेश विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे. लोग मूर्तियों को खुब पसंद कर रहे हैं. साथ ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीद भी रहे हैं.
गोबर में लक्ष्मी बसती हैं. गोबर को सुखाकर और पीसकर उससे नेचुरल तरीके से मूर्तियां बना रहे हैं. लक्ष्मी-गणेश के सांचे में गोबर को डालकर विभिन्न आकृतियां बनाई जाती हैं.
-पूनम, मूर्ति निर्मित कर्ता