अलीगढ़: भवन एवं संनिर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के वाट्सएप नंबर पर एक बार फिर से धमकी दी गई है. हालांकि इससे पहले विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी देने के मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन पर पर्सनल मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिह ने तहरीर में लिखा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में अलीगढ़ में रविवार को नुमाइश मैदान में आयोजित जनसभा में भाषण दिया गया था, जिससे क्षुब्ध होकर किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन द्वारा विदेश के मोबाइल नंबर से कई बार मुझे, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. उन्होंने इस प्रकरण को गंभीरता से लिए जाने और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की है.
राज्यमंत्री रघुराज सिंह की तरफ से अज्ञात के खिलाफ 505(1)(बी) और आईपीसी की धारा 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जो नंबर मोबाइल की स्क्रीन में आया है, वह हंगरी का शो कर रहा था. उनके वाट्सएप नंबर पर मुंबई से भी धमकी दी गई है, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
वहीं एएमयू में योगी-मोदी के खिलाफ नारे लगाने पर राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि एएमयू में अपराधी किस्म के करीब 50 छात्र हैं. उनको तत्काल जेल में डाल देना चाहिए. उसके लिए अलीगढ़ के डीएम और एसएसपी से बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अलीगढ़: AMU ने निकाला कैंडल मार्च, मंडेला जैसा दिल रखने की कही बात
रघुराज सिंह ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कट्टा, रिवाल्वर की जरूरत नहीं पड़ती. उन्हें कलम की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि 50 की संख्या में जो ओल्ड छात्र है वह एएमयू में दस पन्द्रह साल से हास्टल में जमे हुए हैं. जो माहौल खराब कर रहे हैं.