अलीगढ़ : जहरीली शराब प्रकरण में शेष बचे और प्रकाश में आये अभियुक्तों की धरपकड़ के लिये अभियान लगातार जारी है. वहीं इसको लेकर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एसएसपी ने फरार आरोपी रविन्द्र यादव पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं आरोपी पर थाना अकराबाद में दर्ज मुकदमों का वांछित भी है. इस मामले का मुख्य आरोपी और एक लाख के इनामी ऋषि पाल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
रवीन्द्र का है आपराधिक रिकार्ड
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा थाना अकराबाद क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान पकड़ी गयी अवैध शराब फैक्ट्री के संबंध में थाना अकराबाद में पंजीकृत अभियोगों के वांछित रविन्द्र यादव पुत्र आरामी यादव पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया. विदित है कि रविन्द्र यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है. इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
एसएसपी ने कार्रवाई जारी रखने के दिए निर्देश
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधिकारियों को शराब प्रकरण में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के बयान और निशांदेही के आधार पर अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ जारी रखने का निर्देश दिये.
इसे भी पढ़ें : अलीगढ़ : जहरीली शराब कांड का फरार एक लाख का इनामी ऋषि शर्मा गिरफ्तार