अलीगढ़ : हरदुआगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात समाजवादी पार्टी नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर एसओजी व सर्विलांस टीम मामले की जांच कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने हत्या के साजिशकर्ता और शूटरों की पहचान कर ली है. मामले में दो अज्ञात सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
- समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष थे राकेश यादव.
- वह मंगलवार रात हरदुआगंज मंडी से घर लौट रहे थे.
- रास्ते में शूटरों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.
- उनके भाई ललित यादव ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
- आरोपियों में सुभाष यादव, सोनू, कुलदीप, गवलरा के पूर्व प्रधान विंका सहित दो अज्ञात लोग शामिल हैं.
- ललित यादव और राकेश का भतीजा राहुल घटना का चश्मदीद गवाह है.
पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी फुटेज से घटना के सूत्र मिले हैं. इस पर सर्विलांस टीम काम कर रही है. बताया जा रहा है जमीन के विवाद को लेकर मृतक राकेश यादव का कई लोगों से विवाद चल रहा था. पुलिस को इसमें लीड मिल गई है. शूटर की पहचान हो गई है और जिस ने मरवाया है उसकी भी पहचान हो गई है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
- आकाश कुलहरि, एसएसपी