अलीगढ़ : थाना सासनीगेट क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के दो गुट आमने-सामने आ गए. एक दिन पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार की देर रात फायरिंग और पथराव हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. लेकिन इसके बावजूद एक पक्ष ने थाने में ही सपा नेता को पीट दिया.
जानवर से गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद
दरअसल, थाना सासनीगेट इलाके के समनापाड़ा में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर हंगामा, पथराव और फायरिंग हुई. हालांकि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. लेकिन जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो यहां समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत वाल्मीकि को दूसरे पक्ष ने बुरी तरह पीट दिया. पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया. देर रात तक क्षेत्र में तनाव रहा, जिसके चलते इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया.
आप को बता दें कि सासनीगेट इलाके के समनापाड़ा निवासी प्रशांत वाल्मीकि सपा नेता हैं. वो खैर व इगलास विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं. गुरुवार को प्रशांत अपनी कार से जा रहे थे, तभी उन्हीं के इलाके के रविशंकर का जानवर सपा नेता की कार से टकरा गया. इसी बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते गाली-गलौज होने लगी. मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था.
सपा नेता को थाने में पीटा
एक दिन पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार रात दोनों पक्षों की महिलाओं में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए और पथराव होने लगा. आरोप ये भी है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, लेकिन पुलिस फायरिंग से इंकार कर रही है. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई. यहां दूसरे पक्ष के लोगों ने सपा नेता प्रशांत वाल्मीकि को पुलिस के सामने घेर लिया और जमकर मारपीट की. थाने के गेट पर ही सपा नेता को जमकर पीटा. इसमें प्रशांत की आंख में गंभीर चोट आई है. मारपीट को लेकर थाने में अतिरिक्त फोर्स बुलाना पड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ.
सीओ प्रथम सुदेश गुप्ता ने बताया कि वाल्मीकि समाज के दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. फायरिंग नहीं हुई है. घायल का मेडिकल कराया गया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.