अलीगढ़: जनपद में कोहिनूर मंच पर नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में सभा के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आने वाले 25 साल में यूपी में सपा और कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी. केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की विकासवादी सरकार रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 100 में से 60 हमारा है. बाकी में बंटवारा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में ऐतिहासिक मतों से कमल का फूल खिलेगा. उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसा कि वे 2022 तक घूमती रहें. उनके भाई हार गए. मम्मी भी हारेंगी और यूपी का उनका दौरा बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा जब बुआ और भतीजे एक हुए तो यूपी में 64 सांसद , 51 प्रतिशत वोट और 291 विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा नंबर एक पर रही.
नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में सभा
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय मुसलमानों की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी, लेकिन घुसपैठियों को पहचाना जाएगा और निकाला भी जाएगा. उन्होंने कहा कि देश विरोधी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अखिलेश यादव द्वारा एनपीआर का फार्म नहीं भरने के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजम खां के पुत्र द्वारा सही सर्टिफिकेट नहीं भरने पर विधायकी चली गई, इसलिए अखिलेश यादव चच्चा के बच्चा को याद कर लें.
इसे भी पढ़ें:- डीजीपी ओपी सिंह को मिलेगा 3 महीने का सेवा विस्तार, सीएम ने जताई सहमति
तमाम विरोध के बाद भाजपा एनआरसी, सीएए व एनपीआर से कदम पीछे नहीं खींचने वाली है. लोगों से भारी जन समर्थन पाने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिस पर मिस कॉल करने के लिए कहा जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं से गांव-गांव और गली गली में प्रचार करने के लिए कहा गया है..