अलीगढ़: थाना इगलास इलाके के गांव बादामपुर में शनिवार को एक बुजुर्ग दंपत्ति की गला दबाकर हत्या कर दी थी. वारदात के समय बुजुर्ग दंपति अपनी झोपड़ी में सो रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सोमवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेंद्र ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसे दी हुई जमीन वापस ले ली थी. तभी से वह अपने बुजुर्ग माता-पिता से रंजिश मानने लगा था. इसी बात का बदला और जमीन फिर से अपने नाम करने के लिए उसने अपने माता-पिता को मारने की साजिश रची थी. इस खौफनाक साजिश के तहत राजेंद्र शनिवार देर रात 20 बीघा खेत में झोपड़ी डालकर सो रहे बुजुर्ग पिता रामजीलाल (80) और माता भगवान देवी(72) के पास पहुंचा और दोनों की गला दबा कर हत्या कर दी.
एसएसपी के मुताबिक माता-पिता की हत्या करने के बाद राजेंद्र अनजान बनकर अपने घर वापस लौट आया और सो गया. सुबह होने पर जब नातिन अपने नाना-नानी को दूध देने के लिए झोपड़ी में पहुंची तो दोनों की लाश देखी. नाना-नानी का शव देखकर नातिन की चीख निकल गई और वह दौड़ कर गांव में पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर सैंकड़ों की तादात में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत फॉरेंसिक टीम और इलाका पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसएसपी ने बताया कि गला दबाकर हत्या किए जाने के पुष्टि होने पर पुलिस दंपत्ति के बेटों सहित संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ के लिए ले आई. पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे राजेंद्र ने माता-पिता की गला दबाकर हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जमीन में हिस्सा न देने पर बुजुर्ग मां-बाप की राजेंद्र ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने दंपत्ति की बेटी विरमा देवी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारकर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Murder in Aligarh: खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी की चाकू से गला काटकर कर दी हत्या