अलीगढ़ : सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ने दक्षिण एशियाई अध्ययन एवं संस्कृति में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिये ‘सर सैयद अहमद खान एएमयू मेमोरियल पुरस्कार‘ की स्थापना की है. इस पुरस्कार की स्थापना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर की तरफ से नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को दिये गये 15 हजार सिंगापुर डॉलर के योगदान से की गयी है.
यूनिवर्सिटी स्कॉलर प्रोग्राम, एनयूएस के निदेशक एपी कांग ह्वे चुआन ने कहा कि इस भेंट को मान्यता देते हुए एनयूएस ने पुरस्कार को ‘सर सैयद अहमद खान एएमयू मेमोरियल पुरस्कार‘ के नाम से स्थापित करने प्रस्ताव रखा है.
एपी कांग ह्वे चुआन ने कहा कि इस धनराशि से 250 सिंगापुर डॉलर मूल्य के दो नकद पुरस्कार स्थापित किये जाएंगे. यह पुरस्कार प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय में शिक्षारत दो स्नातक छात्रों को प्रदान किये जाएंगे. इस क्रम में वरीयता उन छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने अकादमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही दक्षिण एशियाई अध्ययन एवं संस्कृति के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया हो.
इसे भी पढ़ें - सर सैयद के चमन को महका रहे 43 किस्म के गुलाब
सिंगापुर के एएमयू एलुमनाई एसोसिएशन की सचिव सुश्री हिना हारिस ने कहा कि हम एएमयू के शताब्दी वर्ष के तहत एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के नाम पर इस पुरस्कार की स्थापना से स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं. दुनिया भर में एएमयू के एलुमनाई फैले हुए हैं, जो अलीगढ़ के साथ ही देश की प्रतिष्ठा और सम्मान को आगे बढ़ा रहे हैं. दुनिया की टॉप विश्वविद्यालयों में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर का नाम शुमार है. सर सैय्यद के नाम से पुरस्कार स्थापित होना गर्व का विषय है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप