अलीगढ़: कोरोना के चलते शहर मुफ्ती ने लोगों से ईद को सादगी से मनाने की अपील की है. शहर मुफ्ती मो. खालिद हमीद ने कहा कि रमजान के पाक महीने में इस बार गरीब और लाचार लोगों की मदद कर ईद मनाएं. मो. खालिद हमीद थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में स्थित जमा मस्जिद के शहर मुफ्ती है.
शहर मुफ्ती ने कहा ईद के त्यौहार को सादगी से मनाएं
शहर मुफ्ती मो. खालिद हमीद ने लोगों से अपील करते हुए कहा इस बार रमजान के महीने में रोनाके तो नसीब नहीं हुई, लेकिन इस बार हमारे मोहल्लों में आसपास गरीब और लाचार लोग हैं, हमें उनकी मदद करनी चाहिए यही हमारी ईद होगी. कोरोना के चलते सभी काम बंद हैं, ऐसे में मस्जिद भी बंद है.
मस्जिदों में सिर्फ तीन- चार लोग ही नमाज अदा कर रहे हैं. रमजान के महीने में हर जगह रौनक होती है, मस्जिद आबाद होती है और तकरीबन हर मस्जिद में तराबी होती हैं. शहर मुफ्ती ने लोगों से अपील की है कि 30 रोजे रखने के बाद ईद का दिन खुशी का बड़ा दिन होता है. उन्होंने हालात को मद्देनजर रखते हुए ईद को सादगी से मनाने का ऐलान किया है.
हमारे आसपास हिंदू, मुस्लिम और दीगर मजहब के लोग रहते हैं. हम सबके साथ हैं और उन लोगों के दुख में शामिल हैं, जिन लोगों के घर वाले कोरोना के शिकार हुए हैं. इस बार हम ईद का त्योहार गरीब और लाचार लोगों की मदद कर मनाएं.
-मो. खालिद हमीद, शहर मुफ्ती