अलीगढ़ः जिले के इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार के पास खेल रहे सात मासूम बच्चे मलबे के नीचे दब गए. बच्चों की चीख-पुकार सुन परिजनों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. घायलों में से एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
एक बच्चे की हालत नाजुक
इगलास थाना क्षेत्र के गांव छेछऊ में बुधवार सुबह एक मकान की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई. सात बच्चे इस दीवार के मलबे के नीचे दब गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को मलबे से बाहर निकाला. ग्रामीण हादसे में घायल सभी बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सभी घायल बच्चों की उम्र 2 वर्ष से 8 वर्ष के बीच है.
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई और जांच की. ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि बच्चे पुरानी दीवार के पास बैठे थे. अचानक दीवार गिर गई. दीवर के मलबे में दबने से सात बच्चे घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.