अलीगढ़: आकाश हत्याकांड मामले में जिले में सपाईयों ने प्रदर्शन करते हुए चार मांगों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. 6 फरवरी को 16 वर्षीय युवक आकाश अपने घर से गायब हो गया था, जिसका शव 7 मार्च को नहर के समीप मिला था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें 6 फरवरी को मृतक आकाश अपने घर से गायब हो गया था. इसके बाद परिजनों ने बहुत ढूंढने की कोशिश की मगर वह नहीं मिला. निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि इसके बाद परिजनों ने पुलिस से सहायता मांगी. वहीं एक महिने बाद पुलिस ने परिजनों को बताया की आकाश का शव नरौरा क्षेत्र में नहर के समीप मिला है. इस बात पर परिवार ने डीएनए कराने की मांग की, जिसको पुलिस ने नहीं कराया और न ही पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंपा. अशोक यादव ने बताया कि परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई थी. पोस्टमार्टम हुए दस दिन हो गए हैं, लेकिन रिपोर्ट अभी तक उनको नहीं मिली है.
इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मृतक की मां की माांग है कि पांचों आरोपियों को फांसी मिले और उसके बेटे के मामले की पूरी जांच कराई जाए. मृतक की मां का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक कुछ नहीं किया है, उन्होंने मृतक का शव तक परिजनों को नहीं दिखाया. उनको अभी तक पोस्टमार्टम टेस्ट की रिपोर्ट तक नहीं मिली है.
आकाश हत्याकांड मामले को लेकर सपाइयों ने प्रदर्शन कर, चार सूत्रीय मांगों के साथ जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन. पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल. 6 फरवरी को घर से गायब हुए 16 वर्षीय युवक आकाश का 7 मार्च को नरौरा क्षेत्र में नहर के समीप मिला था शव. हाल ही में हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर, शव को किया था बरामद. मृतक के परिजनों ने खुलासे पर सवाल खड़े करते हुए शव का डीएनए मेच व एसआईटी जांच कराने की मांग की. थाना सिविल लाइन इलाके के महेंद्रसिंह पार्क में सपाइयों ने प्रदर्शन कर एसीएम रंजीत सिंह को सौंपा ज्ञापन.
इस पूरे मामले में निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव का कहना है की पुलिस के जांच के हिसाब से तो यह भी साफ नही हो पा रहा कि आकाश का शव मिला है की नही क्योंकि परिजनों को न शव दिया गया, न जांच की रिपोर्ट. इसके चलते सोमवार को प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है.
माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन समाजवादी पार्टी की तरफ से मिला है. एक महिने पहले अतरौली का एक 16 वर्षीय युवक आकाश अपने घर से गायब हो गया था, जिसका शव बाद में मिला था. मृतक के परिजनों को पुलिस की कार्रवाई पर संदेह है. साथ ही परिवार की कुछ मांगे हैं, जिसको लेकर परिवार ने ज्ञापन सौंपा हैं. इस मामले पर पूरी कार्रवाई की जाएगी.
-रंजीत सिंह, एसीएम
इसे भी पढ़ें- इस बार अयोध्या में रामनवमी होगी खास, 500 साल बाद श्रद्धालु मनाएंगे राम जन्मोत्सव