अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी इलाका स्थित गांव गडराना में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर बैट-बल्ला चले. देखते ही देखते क्रिकेट मैदान का विवाद गांव के अंदर छतों तक पहुंच गया और दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग शुरू हो गई.
घटना की सूचना जब पुलिस प्रशासन को हुई तो मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंच गई. इस घटना में करीब 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना में घायल युवक के अनुसार एक दिन पहले लॉकडाउन के चलते कुछ बच्चे गांव के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान क्रिकेट में बैटिंग को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ. वहीं मामला सोमवार को एक बार फिर से दोहराया गया.
घायल के मुताबिक वह गली से गुजर रहा था कि उसको पकड़ लिया गया और मारपीट शुरू कर दी गई. देखते ही देखते पूरे गांव में दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया और फायरिंग भी हुई.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने के बाद भी पथराव जारी रहा. पुलिस के मुताबिक स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
अलीगढ़: जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में मिला वृद्ध मरीज, DM ने दिए जांच के आदेश
इस घटना में करीब 18 लोग चोटिल बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने करीब 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.