अलीगढ़: जिले के टप्पल यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें कई वाहन आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं कई वाहनों में आग लग गई. पुलिस के अनुसार घटना में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को गौतम बुद्ध नगर के कैलाश अस्पताल और ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में पहुंचाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने वाहनों को हटाने का काम किया.
जानिए पूरा मामला
अलीगढ़ के टप्पल में लगातार चल रही शीतलहर और कोहरे के चलते जबरदस्त हादसा हुआ है. टप्पल इलाके के जिकरपुर और टप्पल इंटरचेंज के बीच की घटना है. सुबह लगभग साढ़े सात से 8 बजे के बीच में घटना हुई है. करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद गाड़ियों में अचानक आग लग गई. इसमें कार और बस शामिल हैं. घटना में किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है. घटना में दो लोग घायल हुए हैं.
क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि घटना सुबह 7:30 और 8:00 के बीच हुई है, जिसमें करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.