अलीगढ़: इगलास में सपा-आरएलडी की संयुक्त रैली को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ी घोषणा की. जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा किसानों को 6 हजार रुपये देती है, लेकिन अगले साल गठबंधन की सरकार बनी तो वो किसानों को 12 हजार रुपये देंगे. इस दौरान जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा आज पीएम मोदी को दिल्ली में नींद नहीं आएगी. पीएम मोदी ने सात सालों में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई.
आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि यह किसानों की ताकत है जो पीएम मोदी से माफी मंगवाई है. अगर किसानों से लोहा लोगे तो हार जाओगे. हम किसान विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकेंगे. कहा हमारी सरकार किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को एक लाख रुपये देगी. हंगामा करना मेरा मकसद नहीं जो आग दिल में है वह जलनी चाहिए.
आरएलडी अध्यक्ष ने कहा चौधरी अजीत सिंह आज हमारे बीच नहीं है, यह मेरे लिए बहुत भावुक पल हैं. मुझे विश्वाश है कि कि आप चौधरी साहब की तरह मेरा साथ दोगे. जयंत चौधरी ने कहा अखिलेश जी को आना था, लेकिन वो नहीं आ सके. हम दोनों ने जो हाथ मिलाया है वो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुराने समीकरण दोहराने के लिए मिलाया है.
यह भी पढ़ें- जनसंख्या समाधान यात्रा निकाल रहे लोगों पर हमला, समाजवादी पार्टी के लोगों पर आरोप
बता दें कि जिले के इगलास में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 119 वी जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली का आयोजन हुआ. यह महारैली मथुरा रोड पर स्थित अनाज उपमंडी के पास हुई. सपा मुखिया अखिलेश यादव व आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी इस जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के परिवार में कोरोना होने के चलते वो इस सभा में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया.
बता दें कि सपा-रालोद की संयुक्त महारैली में बड़ी संख्या में जनसैलाब भी उमड़ा. जयंत चौधरी के सभास्थल पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने रेलिंग तोड़ दी और जिंदाबाद के नारे लगे लगाने लगे. इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप