अलीगढ़: जिले में युवा कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले, पीसीसी महासचिव राहुल राय जी ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. संगठन की मजबूती के लिए चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव एवं राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले ने कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी मुहिम नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएंप्लॉयड (NRU) के टोल फ्री नंबर को अलीगढ़ में युद्ध स्तर पर बेरोजगारों के बीच पहुंचाने के लिए आह्वान किया है.
युवा कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक
इस मौके पर ओमवीर यादव ने कहा कि देश में भाजपा सरकार धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर, सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर देश को गुमराह करने का काम कर रही है. सरकार न तो युवाओं की बेरोजगारी के बारे में बात करती है न ही किसानों की चर्चा हो रही है. युवा कांग्रेस ने बीड़ा उठाया है कि भारतवर्ष में जितने भी युवा अपने बेहतर शिक्षण के बावजूद भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं, वह इस भाजपा सरकार की गलत नीतियों के शिकार हैं.
रोजगार न मिलने पर गलत दिशा में भटकते हैं युवा
राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले ने कहा कि देश में बेतहाशा तरीके से बेरोजगारी में वृद्धि हो रही है और भाजपा सरकार का ध्यान हिंदू मुस्लिम करने में लगा हुआ है. जिस प्रकार से युवा दर-दर भटक रहा है, वह भारत के भविष्य के लिए बहुत ही चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार न मिलने पर घर की परेशानियों से परेशान होकर गलत दिशा में बढ़ जाता है.
उन्होंने बताया कि नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएंप्लॉयड के तहत ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को इस मुहिम से जोड़ना है क्योंकि किसान जितना परेशान है उससे ज्यादा युवा बेरोजगार परेशान है. अगर पिछले 5 सालों का आंकड़ा देखा जाए तो किसानों से ज्यादा आत्महत्या बेरोजगारों ने की है. यह डाटा इकट्ठा कर कर देश के प्रधानमंत्री के सामने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पेश किया जाएगा, जिससे कि युवाओं के लिए एक नया विभाग बनें. युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके.