अलीगढ़ः एएमयू में गणतंत्र दिवस पर धार्मिक नारे लगाने के मामले में अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम द्वारा एएमयू कुलपति डॉ. तारिक मंसूर को हड़काते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मोबाइल पर वह सीधे कुलपति डॉक्टर तारिक मंसूर को हड़का रहे हैं. जिसमें वह कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम मोबाइल फोन पर कुलपति से कहते हैं कि 'कोई छात्र ऐसे कैसे बोल सकता है. इसमें जांच का विषय नहीं है. छात्र सामने हैं, छात्रों की पहचान है. अगर आप पहचान नहीं कर पा रहे हैं, तो मैं अपनी प्रशासन की टीम भेज देता हूं. कुलपति साहब आज कार्रवाई दिखाई दे. एक्शन नहीं, तत्काल सस्पेंड करिये. प्रॉक्टर को बोलकर एफआआर दर्ज कराइये. गणतंत्र दिवस के दिन देश का माहौल खराब कर रहा है.'
हालांकि सांसद सतीश गौतम इससे पहले भी कुलपति और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर पर निशाना साध चुके हैं. दोनों को ही नाकाम बताकर उन्हें हटाने की मांग की थी . वहीं, एक बार फिर सांसद का एएमयू कुलपति को हड़काते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाले बीए के छात्र वाहिदुर्जमा का सोमवार को भी कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले में आरोपी छात्र को पुलिस पूछताछ के लिए तलाश रही है. इस प्रकरण में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराने वाले श्रीराम भक्त ग्रुप के अध्यक्ष योगेश से पुलिस ने सुबूत मांगे हैं, ताकि वीडियो या ऑडियो को जांच के लिए लैब भेजा जाए.
गौरतलब है कि घटना के बाद एएमयू प्रशासन ने बीए प्रथम वर्ष के छात्र वाहिदुर्जमा को निलंबित कर दिया था. साथ ही थाना सिविल लाइन में योगेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है. इसके बाद छात्र वाहिदुर्जमा का नाम इसमें भी शामिल कर लिया गया है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी तृतीय शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस टीम जांच कर रही है. विवेचना के क्रम में वादी से सुबूत के तौर पर वीडियो, ऑडियो मांगी गई है. जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Murder In Gonda: शिक्षक ने बहन को मिलने से किया था मना तो उसके दोस्त ने कर दी हत्या