ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले, बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही BJP सरकार

अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) नहीं देगी. इसलिए देश में अब बड़ा आंदोलन होगा.

etv bharat
एमएसपी को लेकर राकेश टिकैत ने कही ये बातें
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 6:22 PM IST

अलीगढ़ः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU national spokesperson Rakesh Tikait ) गुरुवार को टप्पल में किसान नेता विजय तालान के घर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बाचतीत करते हुए किसान नेता टिकैत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान एमएसपी (MSP) के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों से धोखा कर रही है. बड़े व्यापारियों को फायदा कैसे होगा, सरकार का उस पर काम हो रहा है. उनको सस्ती जमीन,सस्ता अनाज देकर फायदा पहुंचाया जा रहा है.

एमएसपी को लेकर राकेश टिकैत ने कही ये बातें

किसान नेता ने आगे कहा कि सरकार बिजनेसमैन के पक्ष में काम कर रही है. एमएसपी गारंटी कानून अगर सरकार बनाएगी तो बिहार का किसान 800 रुपये में अपना धान नहीं बेचेगा. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा का किसान सस्ते में नहीं बेचेगा. इसलिए सरकार एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) नहीं देगी. क्योंकि व्यापारी को सस्ते में अनाज देना है. जिससे व्यापारी उपभोक्ताओं को महंगे दामों में अनाज बेचने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में ग्राम समाज और पट्टे की जमीन को सरकार लेने का काम कर रही है. इसके लिए किसानों को एकजुट होना पड़ेगा. किसानों को बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. वहीं, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) द्वारा किसानों के एक और आंदोलन खड़े करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा की वह सरकार में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन तो देश में होगा, कब होगा, स्थान उसका कहां रहेगा, मुद्दे क्या-क्या होंगे. ये तय किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-किसान नेता की गिरफ्तारी से जुड़ा ये Video आया सामने, राकेश टिकैत ने दी ये चेतावनी


किसान नेता ने एमएसपी (MSP) को लेकर कहा कि देश में बड़ा आंदोलन होगा. इसके अलावा भी दूसरे भी मुद्दे हैं. जमीन, बैंकिंग, पशु, सीड बैंक जैसे कानून सरकार लेकर आ रही है. जिससे किसान और मजदूर को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) भी सरकार की फ्लॉप योजना है. देश का नौजवान भी इस आंदोलन में शामिल होगा.

यह भी पढ़ें-राकेश टिकैत ने किसानों के साथ डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, भाजपा पर बोला हमला

अलीगढ़ः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU national spokesperson Rakesh Tikait ) गुरुवार को टप्पल में किसान नेता विजय तालान के घर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बाचतीत करते हुए किसान नेता टिकैत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान एमएसपी (MSP) के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों से धोखा कर रही है. बड़े व्यापारियों को फायदा कैसे होगा, सरकार का उस पर काम हो रहा है. उनको सस्ती जमीन,सस्ता अनाज देकर फायदा पहुंचाया जा रहा है.

एमएसपी को लेकर राकेश टिकैत ने कही ये बातें

किसान नेता ने आगे कहा कि सरकार बिजनेसमैन के पक्ष में काम कर रही है. एमएसपी गारंटी कानून अगर सरकार बनाएगी तो बिहार का किसान 800 रुपये में अपना धान नहीं बेचेगा. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा का किसान सस्ते में नहीं बेचेगा. इसलिए सरकार एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) नहीं देगी. क्योंकि व्यापारी को सस्ते में अनाज देना है. जिससे व्यापारी उपभोक्ताओं को महंगे दामों में अनाज बेचने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में ग्राम समाज और पट्टे की जमीन को सरकार लेने का काम कर रही है. इसके लिए किसानों को एकजुट होना पड़ेगा. किसानों को बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. वहीं, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) द्वारा किसानों के एक और आंदोलन खड़े करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा की वह सरकार में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन तो देश में होगा, कब होगा, स्थान उसका कहां रहेगा, मुद्दे क्या-क्या होंगे. ये तय किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-किसान नेता की गिरफ्तारी से जुड़ा ये Video आया सामने, राकेश टिकैत ने दी ये चेतावनी


किसान नेता ने एमएसपी (MSP) को लेकर कहा कि देश में बड़ा आंदोलन होगा. इसके अलावा भी दूसरे भी मुद्दे हैं. जमीन, बैंकिंग, पशु, सीड बैंक जैसे कानून सरकार लेकर आ रही है. जिससे किसान और मजदूर को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) भी सरकार की फ्लॉप योजना है. देश का नौजवान भी इस आंदोलन में शामिल होगा.

यह भी पढ़ें-राकेश टिकैत ने किसानों के साथ डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, भाजपा पर बोला हमला

Last Updated : Sep 29, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.