ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी में गंदगी और अव्यवस्थाओं से हाल बेहाल, नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

अलीगढ़ के नगर निगम इलाकों में गंदगी और अव्यवस्थाओं से लोग परेशान हैं. आलम यह कि साफ-सफाई नहीं होने के चलते सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

aligarh is suffering from the mess
अलीगढ़ में गंदगी से हाल बेहाल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 2:46 PM IST

अलीगढ़ः नगर निगम के कई इलाकों में साफ-सफाई नहीं होने के चलते हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है. गंदगी, कूड़े के ढेर और नालों की सफाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. साफ-सफाई नहीं होने पर लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

जगह-जगह फैली है गंदगी

स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बावजूद शहर में साफ-सफाई और सड़कों का बुरा हाल है. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं. नाले जाम होने के चलते गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है. सैयद नगर, जकरिया मार्केट और मेडिकल रोड पर गंदगी से स्थानीय लोग बेहाल है. नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

'स्मार्ट सिटी के झूठे दावे'
स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. सर सैयद नगर के रहने वाले खालिद मसूद खान ने बताया कि चारों तरफ गंदगी फैली है. वहीं मेडिकल रोड को बिना चौड़ा किए हुए ही बीच में डिवाइडर बना दिया. स्थानीय निवासी महेश चंद शर्मा ने बताया नाले जाम होने के चलते सड़कों पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता है. इसके बावजूद नगर निगम कभी भी नाले की की सफाई नहीं करवाता. जिससे इलाके में कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं.

मेडिकल रोड का हाल बेहाल

शहर में मेडिकल रोड इतना खस्ताहाल है कि एंबुलेंस सही समय पर जेएन मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाती है. स्थानीय लोगों ने बताया मेडिकल रोड को बिना चौड़ा किये हुए ही डिवाइडर बना दिया गया. इसके अलावा सड़क पर हमेशा गंदगी फैली रहती है. जिससे मेडिकल रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

'नगर निगम नहीं करवाता कोई काम'

मेडिकल रोड निवासी डॉक्टर नाहिद बताते हैं सड़क पर इतनी गंदगी पसरी रहती है कि सांस लेना भी मुश्किल होता है. डॉक्टर नाहिद ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा वैसे तो काम करवाने के लिए नगर निगम के पास करोड़ों में फंड आता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं दिखता. उन्होंने बताया कोई भी सफाई कर्मी भी नहीं आता है.

'नहीं हुआ काम तो नगर निगम का करेंगे घेराव'

स्थानीय कांग्रेस नेता आगा यूनुस खान ने बताया स्मार्ट सिटी के नाम पर मेडिकल रोड को दो साल पहले तोड़ा गया था. मेडिकल रोड पर चौड़ीकरण का काम होना था, लेकिन तोड़फोड़ के चलते अब मेडिकल रोड का हाल बेहाल हो गया है. स्थानीय लोगों ने कहा अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो सब लोग मिलकर नगर निगम का घेराव करेंगे. इस दौरान सर सैयद नगर, जकरिया मार्केट और मेडिकल रोड के लोग नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह को जनसमस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा.

अलीगढ़ः नगर निगम के कई इलाकों में साफ-सफाई नहीं होने के चलते हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है. गंदगी, कूड़े के ढेर और नालों की सफाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. साफ-सफाई नहीं होने पर लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

जगह-जगह फैली है गंदगी

स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बावजूद शहर में साफ-सफाई और सड़कों का बुरा हाल है. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं. नाले जाम होने के चलते गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है. सैयद नगर, जकरिया मार्केट और मेडिकल रोड पर गंदगी से स्थानीय लोग बेहाल है. नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

'स्मार्ट सिटी के झूठे दावे'
स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. सर सैयद नगर के रहने वाले खालिद मसूद खान ने बताया कि चारों तरफ गंदगी फैली है. वहीं मेडिकल रोड को बिना चौड़ा किए हुए ही बीच में डिवाइडर बना दिया. स्थानीय निवासी महेश चंद शर्मा ने बताया नाले जाम होने के चलते सड़कों पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता है. इसके बावजूद नगर निगम कभी भी नाले की की सफाई नहीं करवाता. जिससे इलाके में कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं.

मेडिकल रोड का हाल बेहाल

शहर में मेडिकल रोड इतना खस्ताहाल है कि एंबुलेंस सही समय पर जेएन मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाती है. स्थानीय लोगों ने बताया मेडिकल रोड को बिना चौड़ा किये हुए ही डिवाइडर बना दिया गया. इसके अलावा सड़क पर हमेशा गंदगी फैली रहती है. जिससे मेडिकल रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

'नगर निगम नहीं करवाता कोई काम'

मेडिकल रोड निवासी डॉक्टर नाहिद बताते हैं सड़क पर इतनी गंदगी पसरी रहती है कि सांस लेना भी मुश्किल होता है. डॉक्टर नाहिद ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा वैसे तो काम करवाने के लिए नगर निगम के पास करोड़ों में फंड आता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं दिखता. उन्होंने बताया कोई भी सफाई कर्मी भी नहीं आता है.

'नहीं हुआ काम तो नगर निगम का करेंगे घेराव'

स्थानीय कांग्रेस नेता आगा यूनुस खान ने बताया स्मार्ट सिटी के नाम पर मेडिकल रोड को दो साल पहले तोड़ा गया था. मेडिकल रोड पर चौड़ीकरण का काम होना था, लेकिन तोड़फोड़ के चलते अब मेडिकल रोड का हाल बेहाल हो गया है. स्थानीय लोगों ने कहा अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो सब लोग मिलकर नगर निगम का घेराव करेंगे. इस दौरान सर सैयद नगर, जकरिया मार्केट और मेडिकल रोड के लोग नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह को जनसमस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.