अलीगढ़: एएमयू में हुए बवाल के बाद सोमवार को शहर में लोगों ने दुकानें बंद कर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. अनूपशहर रोड पर शाह जमाल ईदगाह के सामने हजारों की तादाद में इकट्ठा लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध कर रहे लोग अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए थे. इस दौरान मौके पर आरएएफ और पुलिस फोर्स भी तैनात रही. प्रदर्शन कर रही भीड़ ने जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा.
दरअसल एएमयू में हुए बवाल के बाद गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने की मांग उठ रही है. चुंगी गेट पर मेयर और छात्र नेताओं ने सड़क पर जाम कर दिया. वहीं सिविल लाइन और ऊपरकोट इलाके में भी नाराज लोगों के प्रदर्शन किए जाने की बात सामने आई है. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: CAA के विरोध में AMU छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने तोड़ीं बाइक
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मुस्लिम नेता इरफान ने बताया कि काले कानून के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि पुलिस ने एएमयू छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. साथ ही कहा कि छात्रों पर बहुत जुल्म किया गया है.