अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यूनानी-डे के मौके पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. स्ट्रेची हाल में आयोजित कार्यक्रम में मंच से कहा गया कि कार्यक्रम केवल यूनानी-डे का है. कोई सियासी कार्यक्रम नहीं है. इसलिए इसकी खूबसूरती बनी रहनी चाहिए, लेकिन राजनीति के धुरंधर संजय सिंह ने कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दे दिया और सीएए और भाजपा की राजनीति पर कटाक्ष कर खूब तालियां बटोरी.
चतुराई से दिया शैक्षिक कार्यक्रम को राजनीति का रंग
उन्होंने एएमयू के स्ट्रेची हाल में भरे लोगों से नागरिकता संशोधन कानून पर आवाज उठाने की बात कहते हुए कहा कि सरकार को जनता के मुद्दों पर कानून लेकर आए. उनके मुद्दों पर खेलने की जरूरत नहीं है. संजय सिंह ने नागरिकता मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि अपने ही देश में लोगों को विदेशी बनाया जा रहा है. हांलाकि कार्यक्रम राजनीति नहीं था. यूनानी-डे और आयुष चिकित्सकों की बेहतरी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फिर भी आप नेता संजय सिंह ने केजरीवाल मॉडल को यूपी में कैसे लागू कर भाजपा को आने वाले चुनाव में हराया जाए. यही सब बातें की.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
देश तोड़ने से नहीं जोड़ने से बनेगा
आप सांसद संजय सिंह एएमयू बिना लाव लश्कर के पहुंचे. उनके साथ कार्यकर्ता का हूजुम भी नहीं था. वे सादगी से आए और शैक्षिक कार्यक्रम को राजनीति रंग दे गए. उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि कार्यक्रम के नियम को तोड़ा है और दर्द को साझा करते हुए कहा कि नफरत को मुहब्बत और भाईचारे से खत्म कर देश को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ताज महल, लाल किला, कुतुबमीनार तोड़ने की बात करते हैं, लेकिन तोड़ने से देश नहीं बनेगा.