सीतापुर: अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगाव में बुधवार की शाम को एक मकान में विस्फोट हो गया. मकान की दिवारें भरभराकर गिर गई. इस दौरान एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गयी. विस्फोट इतना जबरदस्त था, कि आसपास के घरों की दीवारें हिल गयीं. जिसके बाद बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नीलगांव निवासी कफील आतिशबाजी का भी काम करता है. आज शाम उसके घर में भयानक विस्फोट हुआ, जिससे उसके मकान के कमरे ध्वस्त हो गए और उसकी पत्नी राजिया (35) की उसमे दबकर मौत हो गई. कुछ ग्रामीणों व परिजनों का यह कहना है, कि राजिया खाना बना रही थी. उसी समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
इस मामले में एसओ रोहित दुबे ने बताया, कि परिजनों का कहना है कि शाम लगभग 6 बजे खाना बनाते समय घटना हुई. फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गयी है. जिसकी जांच के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा. वहीं, सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया, कि अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगाव में विस्फोट की सूचना मिली थी. इस दौरान एक महिला की खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से मौत हो गई. इस मामले में कार्रवाई जारी है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में आग से हड़कंप, ग्लास फैक्ट्री का गोदाम जलकर खाक