लखनऊः यूपी में एक बार फिर मौसम पलटने जा रहा है. मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है. अगले 48 घंटों में यूपी के कई हिस्सों में लगातार 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, कई जिलों में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है.
प्रमुख जिलों का सुबह 8.30 बजे का तापमान
कानपुर | 17°C |
लखनऊ | 18°C |
मेरठ | 14°C |
बरेली | 15°C |
मुरादाबाद | 15°C |
आगरा | 16°C |
महाकुंभ में फिलहाल मौसम सामान्यः प्रयागराज में सोमवार को आसमान साफ रहा धूप खिली अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रयागराज में सुबह व रात के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है. अधिकतम तापमान 32 को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊः राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह व रात के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बिजनौर सबसे ठंडाः सोमवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं, सबसे अधिक गर्म जिला बनारस रहा. यहां अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय हल्की धुंध तथा आइसोलेटेड स्थान पर हल्का कोहरा छाया रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी से 1 मार्च तक हल्की बारिश हो सकती है - डॉक्टर अतुल सिंह, मौसम वैज्ञानिक