ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा में नेताओं का चुटीला अंदाज ; योगी ने शिवपाल पर ली चुटकी, अनुपमा जायसवाल के जवाब पर लगे ठहाके - UP LEGISLATIVE ASSEMBLY SESSION

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान नोकझोंक के बीच कई बार चुटीली बयानबाजी तनाव भरे माहौल को हल्का फुल्का बना देती है.

यूपी विधानसभा में नेताओं का चुटीला अंदाज.
यूपी विधानसभा में नेताओं का चुटीला अंदाज. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 11:42 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में वैसे तो माहौल काफी गंभीर रहता है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में मुद्दों को लेकर तीखी नोकझोंक होती है. कई बार विपक्ष के नेता वेल में आकर विरोध प्रदर्शित करते हैं और कई कभी वॉकआउट भी करते हैं. हालांकि इस बीच कई बार चुटीले बयानबाजी से माहौल हल्का फुल्का में हो जाता है. सोमवार को ऐसा ही कुछ हुआ. कई बार नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से शिवपाल यादव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुटकी ली. वहीं विधायक अनुपमा जायसवाल ने सपा विधायक महबूब अली के बीच चुटकियों का दौर चला.




सपा नेता बताएं क्या कर दूं अस्पतालों पर कार्रवाई

सदन में सपा विधायक समरपाल सिंह की तरफ से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से सवाल किया गया कि क्या स्वास्थ्य मंत्री प्राइवेट अस्पतालों पर भी सख्ती बरतेंगे? यह अस्पताल गरीबों को लूट रहे हैं. डॉक्टरों की फीस काफी ज्यादा होती है. सलाह देने के नाम पर ही मोटी फीस वसूलते हैं. इस ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों पर समय-समय पर सरकार की तरफ से कार्रवाई की जाती है. विधायक जी आपने जिस अस्पताल को लेकर मुद्दा उठाया है उस अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई जरूर करूंगा. जहां तक प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसने की बात है तो पहले सपा के नेताओं से ही पूछता हूं क्या ऐसा कर दिया जाए, क्योंकि ज्यादातर सपा नेताओं के अपने अस्पताल हैं. इस पर सपा के तमाम विधायक हंसने लगे. हालांकि अगली लाइन ब्रजेश पाठक ने नेताजी को लेकर बोल दी तो फिर हंगामा हो गया. विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे. नतीजतन सदन पौने दो घंटे तक के लिए स्थगित रहा.



...भला "महबूब" से कौन नाराज हो सकता है

सदन में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली अपना भाषण खत्म करने वाले थे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक अन्य विधायक का नाम भी अपना पक्ष रखने के लिए पुकार दिया था. इसी बीच भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष से दो मिनट बोलने की अनुमति मांगी. अनुपमा जायसवाल ने महबूब अली को लेकर चुटकी ली. कहा अधिष्ठाता के रूप में मैं सदन की कार्रवाई संचालित कर रही थी, तभी महबूब जी आए और उन्होंने अपना नाम पेन से खूब अच्छे से काट डाला और कहा अब मुझे नहीं बोलना. वह नाराज हो गए थे, लेकिन आज भाई महबूब को सदन में बोलता देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई. कम से कम वह नाराज नहीं हैं. इसके बाद महबूब अली उठे उन्होंने एक शायरी पढ़कर जवाब दिया. इसके बाद विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि भला "महबूब" से कौन नाराज हो सकता है. इसके बाद सदन में खूब ठहाके लगे.



'पांडेय जी, आप चच्चू को काला नमक नहीं खिलाते'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का जवाब देने के लिए उठे. उन्होंने कहा कि पांडेय जी आपने खूब काला नमक चावल का जिक्र किया. आप खूब काला नमक पैदा भी करते हैं, लेकिन शिवपाल चच्चू को आप नहीं खिलाते हैं, यह सही नहीं है. इस पर शिवपाल हंसने लगे तो फिर माता प्रसाद पांडेय खड़े हुए. उन्होंने कहा कि मैं शिवपाल जी को भी काला नमक चावल खिलाऊंगा और मुख्यमंत्री जी आपको भी काला नमक चावल जरूर खिलाऊंगा. मुख्यमंत्री ने कहा स्वागत है आप जरूर खिलाएं. मेरे साथ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को भी खिलाना पड़ेगा तो माता प्रसाद पांडेय ने हामी भरी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, लेकिन उनकी डाइट ज्यादा है, इसका ध्यान रखना. इसके बाद सदन में खूब ठहाके लगे


योगी बोले, स्वामी जी आप उधर अच्छे नहीं लगते, इधर आइए


सदन चल रहा था. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बोल रहे थे. सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सीट पर बैठे थे. इतने में समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी ओइमवेश अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच गए. सीएम ने उन्हें भरोसा दिया काम हो जाएगा. इसके बाद जब मुख्यमंत्री भाषण देने के लिए उठे तो उन्होंने जिक्र किया कि स्वामी ओइमवेश जी आप कहां उधर चक्कर में पड़े हैं. उधर आप अच्छे नहीं लगते हैं. आपकी जगह इधर है. इधर आइए सब काम होता जाएगा. शिवपाल चच्चू के झुनझुने में आप क्यों फंस जाते हैं. एक योगी उधर बैठा अच्छा नहीं लगता है. इसके बाद फिर सदन में खूब ठहाके लगे.




आप क्यों "संग्राम" करने लगते हैं

सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना भाषण दे रहे थे. इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ कहने की कोशिश करने लगे. मुख्यमंत्री की नजर संग्राम सिंह यादव पर पड़ी तो उन्होंने कहा अरे संग्राम जी आप क्यों हर बात में संग्राम करने लगते हैं. बैठ जाइए, इस पर सत्ता पक्ष के विधायक खिलखिलाए.



पांडेय जी आपके बगल में बैठे हैं वे खूब गोवा जाते हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में पर्यटन को लेकर आंकड़ा पेश कर रहे थे. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पर्यटन को लेकर मुख्यमंत्री से बीच में ही सवाल कर दिया. इश पर सीएम योगी ने कहा कि पांडेय जी मैं कहना चाहता हूं कि आप भी जाइए थोड़ा घूम आइए. आपको अच्छा लगेगा. इस पर माता प्रसाद पांडेया बोले मैं खूब घूमता हूं बहुत जगह गया हूं. इस पर सपा के बागी विधायक राकेश सिंह ने कह दिया सब गोवा जाते हैं. मुख्यमंत्री ने यह बात सुन ली और कहा नहीं पांडेय जी गोवा नहीं जाते हैं. उनके बगल में बैठे लोग खूब गोवा जाते हैं. इसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे. माता प्रसाद पांडेय के बगल में बैठे शिवपाल सिंह यादव भी खूब हंसे. इसके बाद माता प्रसाद पांडेय उठे और कहा कि गोवा राजा महाराजा जाते हैं हम कहां जाएंगे. उधर थोड़ी दूरी पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बैठे थे तो उनकी तरफ इशारा कर दिया. इसके बाद राजा भैया हाथ जोड़कर हंसने लगे. फिर सदन में खूब हंसी ठिठोली हुई.


योगी ने पूछा, पांडेय जी आप बड़े हैं या खन्ना जी

सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को लेकर चुटकी ली. योगी ने पूछा पांडेय जी यह बताइए बड़े आप हैं कि खन्ना जी. पांडेय जी बोले खन्ना जी बड़े हैं तो खन्ना जी बोले पांडेय जी बड़े हैं. इस पर सीएम योगी ने कहा कि शिवपाल चच्चू को पांडे जी और खन्ना जी की दौड़ करवानी चाहिए, फिर पता चलेगा कौन बड़ा है. सीएम योगी के इस चुटीले अंदाज ने सदन का माहौल खुशनुमा बना दिया. सदन में मौजूद सभी विधायक खूब खिलखिलाए.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा सत्र; ऊर्जा मंत्री ने कहा- 3394 मीटर रीडर्स की सेवाएं खत्म, 113 कर्मचारियों पर एक्शन हुआ - UP ASSEMBLY SESSION

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा सत्र; बिजली विभाग का निजीकरण होगा या नहीं? ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब - UP ASSEMBLY SESSION

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में वैसे तो माहौल काफी गंभीर रहता है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में मुद्दों को लेकर तीखी नोकझोंक होती है. कई बार विपक्ष के नेता वेल में आकर विरोध प्रदर्शित करते हैं और कई कभी वॉकआउट भी करते हैं. हालांकि इस बीच कई बार चुटीले बयानबाजी से माहौल हल्का फुल्का में हो जाता है. सोमवार को ऐसा ही कुछ हुआ. कई बार नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से शिवपाल यादव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुटकी ली. वहीं विधायक अनुपमा जायसवाल ने सपा विधायक महबूब अली के बीच चुटकियों का दौर चला.




सपा नेता बताएं क्या कर दूं अस्पतालों पर कार्रवाई

सदन में सपा विधायक समरपाल सिंह की तरफ से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से सवाल किया गया कि क्या स्वास्थ्य मंत्री प्राइवेट अस्पतालों पर भी सख्ती बरतेंगे? यह अस्पताल गरीबों को लूट रहे हैं. डॉक्टरों की फीस काफी ज्यादा होती है. सलाह देने के नाम पर ही मोटी फीस वसूलते हैं. इस ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों पर समय-समय पर सरकार की तरफ से कार्रवाई की जाती है. विधायक जी आपने जिस अस्पताल को लेकर मुद्दा उठाया है उस अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई जरूर करूंगा. जहां तक प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसने की बात है तो पहले सपा के नेताओं से ही पूछता हूं क्या ऐसा कर दिया जाए, क्योंकि ज्यादातर सपा नेताओं के अपने अस्पताल हैं. इस पर सपा के तमाम विधायक हंसने लगे. हालांकि अगली लाइन ब्रजेश पाठक ने नेताजी को लेकर बोल दी तो फिर हंगामा हो गया. विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे. नतीजतन सदन पौने दो घंटे तक के लिए स्थगित रहा.



...भला "महबूब" से कौन नाराज हो सकता है

सदन में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली अपना भाषण खत्म करने वाले थे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक अन्य विधायक का नाम भी अपना पक्ष रखने के लिए पुकार दिया था. इसी बीच भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष से दो मिनट बोलने की अनुमति मांगी. अनुपमा जायसवाल ने महबूब अली को लेकर चुटकी ली. कहा अधिष्ठाता के रूप में मैं सदन की कार्रवाई संचालित कर रही थी, तभी महबूब जी आए और उन्होंने अपना नाम पेन से खूब अच्छे से काट डाला और कहा अब मुझे नहीं बोलना. वह नाराज हो गए थे, लेकिन आज भाई महबूब को सदन में बोलता देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई. कम से कम वह नाराज नहीं हैं. इसके बाद महबूब अली उठे उन्होंने एक शायरी पढ़कर जवाब दिया. इसके बाद विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि भला "महबूब" से कौन नाराज हो सकता है. इसके बाद सदन में खूब ठहाके लगे.



'पांडेय जी, आप चच्चू को काला नमक नहीं खिलाते'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का जवाब देने के लिए उठे. उन्होंने कहा कि पांडेय जी आपने खूब काला नमक चावल का जिक्र किया. आप खूब काला नमक पैदा भी करते हैं, लेकिन शिवपाल चच्चू को आप नहीं खिलाते हैं, यह सही नहीं है. इस पर शिवपाल हंसने लगे तो फिर माता प्रसाद पांडेय खड़े हुए. उन्होंने कहा कि मैं शिवपाल जी को भी काला नमक चावल खिलाऊंगा और मुख्यमंत्री जी आपको भी काला नमक चावल जरूर खिलाऊंगा. मुख्यमंत्री ने कहा स्वागत है आप जरूर खिलाएं. मेरे साथ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को भी खिलाना पड़ेगा तो माता प्रसाद पांडेय ने हामी भरी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, लेकिन उनकी डाइट ज्यादा है, इसका ध्यान रखना. इसके बाद सदन में खूब ठहाके लगे


योगी बोले, स्वामी जी आप उधर अच्छे नहीं लगते, इधर आइए


सदन चल रहा था. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बोल रहे थे. सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सीट पर बैठे थे. इतने में समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी ओइमवेश अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच गए. सीएम ने उन्हें भरोसा दिया काम हो जाएगा. इसके बाद जब मुख्यमंत्री भाषण देने के लिए उठे तो उन्होंने जिक्र किया कि स्वामी ओइमवेश जी आप कहां उधर चक्कर में पड़े हैं. उधर आप अच्छे नहीं लगते हैं. आपकी जगह इधर है. इधर आइए सब काम होता जाएगा. शिवपाल चच्चू के झुनझुने में आप क्यों फंस जाते हैं. एक योगी उधर बैठा अच्छा नहीं लगता है. इसके बाद फिर सदन में खूब ठहाके लगे.




आप क्यों "संग्राम" करने लगते हैं

सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना भाषण दे रहे थे. इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ कहने की कोशिश करने लगे. मुख्यमंत्री की नजर संग्राम सिंह यादव पर पड़ी तो उन्होंने कहा अरे संग्राम जी आप क्यों हर बात में संग्राम करने लगते हैं. बैठ जाइए, इस पर सत्ता पक्ष के विधायक खिलखिलाए.



पांडेय जी आपके बगल में बैठे हैं वे खूब गोवा जाते हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में पर्यटन को लेकर आंकड़ा पेश कर रहे थे. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पर्यटन को लेकर मुख्यमंत्री से बीच में ही सवाल कर दिया. इश पर सीएम योगी ने कहा कि पांडेय जी मैं कहना चाहता हूं कि आप भी जाइए थोड़ा घूम आइए. आपको अच्छा लगेगा. इस पर माता प्रसाद पांडेया बोले मैं खूब घूमता हूं बहुत जगह गया हूं. इस पर सपा के बागी विधायक राकेश सिंह ने कह दिया सब गोवा जाते हैं. मुख्यमंत्री ने यह बात सुन ली और कहा नहीं पांडेय जी गोवा नहीं जाते हैं. उनके बगल में बैठे लोग खूब गोवा जाते हैं. इसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे. माता प्रसाद पांडेय के बगल में बैठे शिवपाल सिंह यादव भी खूब हंसे. इसके बाद माता प्रसाद पांडेय उठे और कहा कि गोवा राजा महाराजा जाते हैं हम कहां जाएंगे. उधर थोड़ी दूरी पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बैठे थे तो उनकी तरफ इशारा कर दिया. इसके बाद राजा भैया हाथ जोड़कर हंसने लगे. फिर सदन में खूब हंसी ठिठोली हुई.


योगी ने पूछा, पांडेय जी आप बड़े हैं या खन्ना जी

सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को लेकर चुटकी ली. योगी ने पूछा पांडेय जी यह बताइए बड़े आप हैं कि खन्ना जी. पांडेय जी बोले खन्ना जी बड़े हैं तो खन्ना जी बोले पांडेय जी बड़े हैं. इस पर सीएम योगी ने कहा कि शिवपाल चच्चू को पांडे जी और खन्ना जी की दौड़ करवानी चाहिए, फिर पता चलेगा कौन बड़ा है. सीएम योगी के इस चुटीले अंदाज ने सदन का माहौल खुशनुमा बना दिया. सदन में मौजूद सभी विधायक खूब खिलखिलाए.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा सत्र; ऊर्जा मंत्री ने कहा- 3394 मीटर रीडर्स की सेवाएं खत्म, 113 कर्मचारियों पर एक्शन हुआ - UP ASSEMBLY SESSION

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा सत्र; बिजली विभाग का निजीकरण होगा या नहीं? ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब - UP ASSEMBLY SESSION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.