ETV Bharat / state

बनारस सामूहिक हत्याकांड: कहीं राजेंद्र का भतीजा तो नहीं 5 हत्याओं का मास्टर माइंड, वारदात के बाद मोबाइल बंद, फरार - BANARAS MURDER CASE

banaras 5 family member murder case: बनारस में पांच लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है.

ETV BHARAT
बनारस सामूहिक हत्याकांड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 7:09 AM IST

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस लगभग खुलासे के करीब पहुंच गई है. पुलिस सूत्रों का दावा है, कि इस पूरे मामले में घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि राजेंद्र गुप्ता का भतीजा विशाल उर्फ विक्की ही है. इसके अलावा इस पूरे घटनाक्रम में विक्की के साथ चारों लोगों के इन्वालमेंट भी सामने आ रही है. जिनमें से 2 शूटर एक विकी का छोटा भाई प्रशांत उर्फ जुगनू और सस्पेक्टेड के तौर पर राजेंद्र गुप्ता की आसनसोल में रहने वाली पहली पत्नी और राजेंद्र का पहली पत्नी से एक बेटा भी हो सकता है.

इसे भी पढ़े-वाराणसी में पति ने पत्नी, 2 बेटों और एक बेटी को गोली से उड़ाया, आरोपी की भी लाश मिली

हालांकि, अभी आसनसोल में इन लोगों से पूछताछ करने के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की टीम को भेजा गया है. लेकिन, उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है. जिसके बाद उस पर भी शक गहरा रहा है. इस पूरे मामले में विक्की के इंवॉल्वमेंट इसलिए भी कंफर्म हो गई है, क्योंकि विक्की घटना के बाद से गायब है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. जुगनू को तो पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसे हिरासत में ले लिया है.

दादी शारदा देवी ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

पूछताछ में जुगनू ने भी विक्की के 3 महीना पहले चाचा को मारे जाने की बात बताई है. इतना ही नहीं, दादी से पुलिस की पूछताछ में भी दादी शारदा देवी ने साफ बताया है, कि दिवाली पर उनका पोता विक्की उनसे मिलने आया था और उसने चाचा की जान लेने की बात कही थी. लेकिन, उन्होंने ऐसा करने से मना किया था और डाला छठ तक चुप रहने के लिए कहा था. लेकिन, विक्की करने को तैयार नहीं था. फिलहाल, पुलिस विक्की और राजेंद्र की पहली पत्नी के बेटे की तलाश कर रही है. शूटर की भी तलाश जारी है.

यह भी पढ़े-बनारस सामूहिक हत्याकांड; कौन थे वो 4 लड़के, जो रात में भागे, क्या है राजेंद्र के रजिस्टरों की कहानी

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस लगभग खुलासे के करीब पहुंच गई है. पुलिस सूत्रों का दावा है, कि इस पूरे मामले में घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि राजेंद्र गुप्ता का भतीजा विशाल उर्फ विक्की ही है. इसके अलावा इस पूरे घटनाक्रम में विक्की के साथ चारों लोगों के इन्वालमेंट भी सामने आ रही है. जिनमें से 2 शूटर एक विकी का छोटा भाई प्रशांत उर्फ जुगनू और सस्पेक्टेड के तौर पर राजेंद्र गुप्ता की आसनसोल में रहने वाली पहली पत्नी और राजेंद्र का पहली पत्नी से एक बेटा भी हो सकता है.

इसे भी पढ़े-वाराणसी में पति ने पत्नी, 2 बेटों और एक बेटी को गोली से उड़ाया, आरोपी की भी लाश मिली

हालांकि, अभी आसनसोल में इन लोगों से पूछताछ करने के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की टीम को भेजा गया है. लेकिन, उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है. जिसके बाद उस पर भी शक गहरा रहा है. इस पूरे मामले में विक्की के इंवॉल्वमेंट इसलिए भी कंफर्म हो गई है, क्योंकि विक्की घटना के बाद से गायब है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. जुगनू को तो पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसे हिरासत में ले लिया है.

दादी शारदा देवी ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

पूछताछ में जुगनू ने भी विक्की के 3 महीना पहले चाचा को मारे जाने की बात बताई है. इतना ही नहीं, दादी से पुलिस की पूछताछ में भी दादी शारदा देवी ने साफ बताया है, कि दिवाली पर उनका पोता विक्की उनसे मिलने आया था और उसने चाचा की जान लेने की बात कही थी. लेकिन, उन्होंने ऐसा करने से मना किया था और डाला छठ तक चुप रहने के लिए कहा था. लेकिन, विक्की करने को तैयार नहीं था. फिलहाल, पुलिस विक्की और राजेंद्र की पहली पत्नी के बेटे की तलाश कर रही है. शूटर की भी तलाश जारी है.

यह भी पढ़े-बनारस सामूहिक हत्याकांड; कौन थे वो 4 लड़के, जो रात में भागे, क्या है राजेंद्र के रजिस्टरों की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.