अलीगढ़: जिले के दिल्ली गेट थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी चोर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से चोरी किए हुए सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी, एक तमंचा 315 बोर और चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों पर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. थाना दिल्ली गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परवेज निवासी पोपाई थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ को नादा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है.
![गिरफ्तार चोर के पास से बरामद माल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-reward-crook-arrested-photos-10052_29012021083100_2901f_1611889260_522.jpg)
दिल्ली गेट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
दरअसल जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के चलते थाना दिल्ली गेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के मुताबिक थाना दिल्ली गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश परवेज पुत्र फारुख निवासी पोपाई थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ को गुरुवार नादा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभियुक्त के पास से चोरी किए गए सामान में से दो झुमके, दो अंगूठी, चार पाजेब इत्यादि समेत 2 लाख 5 हजार रुपए नगद, एक तमंचा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है.
गैंग के सरगना को भी जेला गया भेज
पुलिस के अनुसार उसने यह माल थाना दिल्ली गेट, थाना बन्ना देवी और थाना लोधा क्षेत्र की घटनाओं से चुराया है. इस गैंग के दो साथी नईम निवासी श्याम नगर गली नंबर 3 थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, वसीम उर्फ नसीम निवासी अलहदादपुर नीवरी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं अब थाना दिल्ली गेट पुलिस ने गैंग के सरगना इनामी परवेज को भी गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.