ETV Bharat / state

अलीगढ़: स्कूल खोलकर लिया जा रहा था गणित का टेस्ट, बीएसए ने बैठाई जांच - अलीगढ़ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्कूलों की मनमानी चल रही है. गगन पब्लिक स्कूल में स्कूल खोलकर छात्रों का टेस्ट लिया जा रहा है. अभिभावकों ने भी स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि कई दिनों से छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा है.

अलीगढ़ में खुला स्कूल.
अलीगढ़ में खुला स्कूल.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:15 PM IST

अलीगढ़: कोरोना काल में भी अलीगढ़ में स्कूलों की मनमानी चल रही है. एक तरफ अलीगढ़ में कोविड 19 का प्रकोप तेजी से फैल रहा है तो वहीं स्कूल खोलकर छात्रों का टेस्ट लिया जा रहा है. मामला थाना बन्ना देवी के जेल रोड स्थित गगन पब्लिक स्कूल का है. एसएसपी कार्यालय और बन्ना देवी थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्कूल बना है. कोरोना को लेकर शासन और प्रशासन के आदेशों की यहां खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मीडिया के पहुंचने पर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. छात्रों को स्कूल के अंदर ही रोक लिया. अभिभावकों ने भी स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि कई दिनों से छात्रों को स्कूल में बुलाया जा रहा है. स्कूल खोलने की घटना को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लिया है और स्कूल को कारण बताओ नेटिस जारी कर एक्शन मोड में आ गया है.

अलीगढ़ में खुला स्कूल.

गणित की परीक्षा के लिये बुलाया स्कूल
छात्रों के अभिभावक परेशान हैं कि इस कोरोना काल में स्कूल मैनेजमेंट छात्रों को टेस्ट के लिये क्यों बुला रहा है. अभिभावक विजय बताते हैं कि कक्षा आठ के छात्रों को गणित की परीक्षा के लिये बुलाया गया है. छात्रों को कैजुअल कपड़ों में बुला रहे हैं. अभिभावक दुर्गेश कहते हैं कि सरकार ने कोरोना के चलते स्कूल बंद कर रखा है, लेकिन स्कूल के लोग मनमानी कर रहे हैं.

जवाब के बाद होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पाण्डेय ने बताया कि किसी भी कार्य के लिये निजी या सरकारी स्कूल छात्रों को नहीं बुला सकता है. उन्होंने कहा है कि स्कूल मैनेजमेंट को कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है कि आखिर किस कारण से छात्रों को बुलाया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जबाव के बाद स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल के गेट और दरवाजे बंद कर लिए और बताया कि अभिभावकों को बुलाया गया था. स्कूल की एक छात्रा ने जब टेस्ट के बारे में बताया तो उसे भी तुरंत स्कूल के अंदर बुला लिया.

अलीगढ़: कोरोना काल में भी अलीगढ़ में स्कूलों की मनमानी चल रही है. एक तरफ अलीगढ़ में कोविड 19 का प्रकोप तेजी से फैल रहा है तो वहीं स्कूल खोलकर छात्रों का टेस्ट लिया जा रहा है. मामला थाना बन्ना देवी के जेल रोड स्थित गगन पब्लिक स्कूल का है. एसएसपी कार्यालय और बन्ना देवी थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्कूल बना है. कोरोना को लेकर शासन और प्रशासन के आदेशों की यहां खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मीडिया के पहुंचने पर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. छात्रों को स्कूल के अंदर ही रोक लिया. अभिभावकों ने भी स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि कई दिनों से छात्रों को स्कूल में बुलाया जा रहा है. स्कूल खोलने की घटना को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लिया है और स्कूल को कारण बताओ नेटिस जारी कर एक्शन मोड में आ गया है.

अलीगढ़ में खुला स्कूल.

गणित की परीक्षा के लिये बुलाया स्कूल
छात्रों के अभिभावक परेशान हैं कि इस कोरोना काल में स्कूल मैनेजमेंट छात्रों को टेस्ट के लिये क्यों बुला रहा है. अभिभावक विजय बताते हैं कि कक्षा आठ के छात्रों को गणित की परीक्षा के लिये बुलाया गया है. छात्रों को कैजुअल कपड़ों में बुला रहे हैं. अभिभावक दुर्गेश कहते हैं कि सरकार ने कोरोना के चलते स्कूल बंद कर रखा है, लेकिन स्कूल के लोग मनमानी कर रहे हैं.

जवाब के बाद होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पाण्डेय ने बताया कि किसी भी कार्य के लिये निजी या सरकारी स्कूल छात्रों को नहीं बुला सकता है. उन्होंने कहा है कि स्कूल मैनेजमेंट को कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है कि आखिर किस कारण से छात्रों को बुलाया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जबाव के बाद स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल के गेट और दरवाजे बंद कर लिए और बताया कि अभिभावकों को बुलाया गया था. स्कूल की एक छात्रा ने जब टेस्ट के बारे में बताया तो उसे भी तुरंत स्कूल के अंदर बुला लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.