ETV Bharat / state

प्रिंसिपल पर छात्रों से पांच साल से अतिरिक्त फीस वसूलने का आरोप, डीआईओएस दफ्तर में हंगामा - charging extra fees from students

अलीगढ़ में एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर छात्रों से अतिरिक्त फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीआईओएस कार्यालय में जमकर हंगामा किया. फिलहाल, डीआईओएस ने एक जांच कमेटी बनाई है. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
अलीगढ़
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 10:51 PM IST

अलीगढ़: जनपद में गुरुवार को स्कूल में विद्यार्थियों से अवैध वसूली को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने डीआईओएस कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. दरअसल छेरत में स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर फीस से अतिरिक्त 500 रूपए वसूलने का आरोप लगा है. इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें प्रिंसिपल ने फीस से अधिक पैसे लेने की बात स्वीकार की है.

बताया जा रहा है कि पिछले पांच सालों से छात्रों से अतिरिक्त फीस ली जा रही थी. जब इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन से बात की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस मामले में डीआईओएस ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि दो दिन में जांच हो जाएगी. जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इस स्कूल में कई गांवों के बच्चे पढ़ने आते हैं.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम


हालांकि, इस मामले में छात्रों ने बताया कि उनसे 707 रुपए फीस वसूली गई है. जिसमें 500 रुपए अतिरिक्त फीस ली गई है. अब शिकायत के बाद छात्रों से लिया गया अतिरिक्त शुल्क वापस किया जा रहा है. एक छात्रा ने बताया कि उन्होंने 707 रुपए फीस स्कूल में जमा की थी लेकिन, शिकायत करने के बाद स्कूल प्रशासन ने 500 रुपए वापस कर दिए हैं. भाजपा युवा मोर्चा के लोगों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीआईओोस कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज में छात्रों से फीस के नाम पर 500 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा था. भाजपा युवा मोर्चा की शिकायत पर जांच बैठा दी गई है. वहीं, निष्पक्ष जांच के लिए प्रधानाचार्य के विद्यालय में आने पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढे़ं: फीस वृद्धि को लेकर BHU में छात्र व सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, 20 दिन से छात्र दे रहे धरना

अलीगढ़: जनपद में गुरुवार को स्कूल में विद्यार्थियों से अवैध वसूली को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने डीआईओएस कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. दरअसल छेरत में स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर फीस से अतिरिक्त 500 रूपए वसूलने का आरोप लगा है. इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें प्रिंसिपल ने फीस से अधिक पैसे लेने की बात स्वीकार की है.

बताया जा रहा है कि पिछले पांच सालों से छात्रों से अतिरिक्त फीस ली जा रही थी. जब इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन से बात की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस मामले में डीआईओएस ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि दो दिन में जांच हो जाएगी. जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इस स्कूल में कई गांवों के बच्चे पढ़ने आते हैं.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम


हालांकि, इस मामले में छात्रों ने बताया कि उनसे 707 रुपए फीस वसूली गई है. जिसमें 500 रुपए अतिरिक्त फीस ली गई है. अब शिकायत के बाद छात्रों से लिया गया अतिरिक्त शुल्क वापस किया जा रहा है. एक छात्रा ने बताया कि उन्होंने 707 रुपए फीस स्कूल में जमा की थी लेकिन, शिकायत करने के बाद स्कूल प्रशासन ने 500 रुपए वापस कर दिए हैं. भाजपा युवा मोर्चा के लोगों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीआईओोस कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज में छात्रों से फीस के नाम पर 500 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा था. भाजपा युवा मोर्चा की शिकायत पर जांच बैठा दी गई है. वहीं, निष्पक्ष जांच के लिए प्रधानाचार्य के विद्यालय में आने पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढे़ं: फीस वृद्धि को लेकर BHU में छात्र व सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, 20 दिन से छात्र दे रहे धरना

Last Updated : Nov 3, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.