अलीगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अलीगढ़ में गुरुवार को चौथे चरण की वोटिंग हो रही थी. मतदान के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बैलेट बॉक्स को लूट लिया और पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, बैलेट बॉक्स से मतपत्र निकाल कर फाड़ दिया. पुलिस के आते ही सभी आरोपी फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, एक मजदूर की मौत
जिले के थाना खैर क्षेत्र के भानौली इलाके में चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मी बैलेट बॉक्स को जमा करने जा रहे थे. तभी प्रधान पद के प्रत्याशी राधा और उनके पति रविंद्र पाठक ने अपनी हार होते हुए देख पीठासीन अधिकारी राजवीर सिंह को रोक लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रधान पद के प्रत्याशी ने अपनी हार बर्दास्त नहीं कर पाने पर मतपेटिका लूट ली और पीठासीन अधिकारी को रोक कर उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. रविंद्र पाठक के साथ करीब 150 समर्थक आए हुए थे, जिसमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- पेपर मिल में भीषण आग, कई जिलों से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
खेत में ले जाकर फाड़े मतपत्र
प्रत्याशी राधा और उनके पति रविंद्र पाठक के समर्थक बैलेट बॉक्स को खेत की तरफ ले जाकर पहले उसके ढक्कन तोड़े, फिर मतपत्र निकाल कर फाड़ दिया. इसके बाद मौके से सभी फरार हो गए. इस घटना का विरोध करते हुए दूसरे प्रत्याशी पुनीता पक्ष के लोग धरने पर बैठ गए. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. एसडीएम ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. प्रधान पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पक्ष रविंद्र पाठक के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.