अलीगढ़: जिले में एक वकील ने डाकघर के पोस्टमैन पर चिट्ठियां पढ़ने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं पोस्टमैन सरकारी कार्यालयों का पता तक नहीं ढूंढ पा रहे हैं, क्योंकि सरकारी कार्यालयों को भेजी जाने वाली स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री प्रेषक के पास लौट रही हैं.
पोस्टमैन ने नहीं किया अपने कार्य का निर्वहन
आरोप है कि लिफाफे को फाड़कर उसको पढ़ा गया और उसकी फोटो कॉपी करवाकर लिफाफे को स्टेपल पिन से बंद कर दिया. इसके बाद झूठा रिपोर्ट लगाकर प्रेषक को वापस भेज दिया. वापस भेजे गये पत्र पर लिखा गया कि संबंधित पता तलाशने के बाद नहीं मिला. एडवोकेट प्रतीक चौधरी ने कहा कि पोस्टमैन ने अपने कार्य का निर्वहन नहीं किया, जो कि कानून की दृष्टि में अपराध है.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़ः जेएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व RDA अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
कार्रवाई करने की मांग
प्रतीक चौधरी आरटीआई एक्टिविस्ट है और विद्युत विभाग में सूचना के अधिकार के तहत अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा था. प्रतीक ने बताया कि पत्र को बीच में खोलकर पढ़ा गया, जिससे संविधान द्वारा प्रदत्त मेरे मूल अधिकार का हनन हुआ है. प्रतीक ने वरिष्ठ डाक अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर पोस्टमैन के खिलाफ जांच और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.